ट्रेंडिंगनौकरशाही

Propose Day 2023: प्रपोज करने के लिए बेस्ट हैं ये 4 प्‍लान, रिजेक्‍शन की नहीं आएगी नौबत, आप भी आज़माकर देखें

हाइलाइट्स

आप सच्‍चाई के साथ प्रपोज करेंगे तो बात दिल तक जरूर जाएगी.
दिखावा करने की बजाय आप शालीनता से अपने क्रश को प्रपोज करें.

Propose Day 2023: वैलेंटाइन वीक यानी प्‍यार का त्‍योहार. इस पूरे हफ्ते लव बर्ड्स अलग-अलग अंदाज में अपने क्रश या लवर को स्‍पेशल महसूस कराते हैं. वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को पूरी दुनिया में कपल्‍स अपने दिल की भावनाओं को बयां करने के लिए एक फॉर्मल प्रपोजल के तौर पर प्रपोज डे पर प्रपोज करते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी को अपना दिल दे बैठे हैं और अपने प्‍यार का इज़हार स्‍पेशल तरीके से करना चाहते हैं तो प्रपोज डे से बेहतर कुछ हो नहीं सकता. अगर आपको रिजेक्‍शन का डर सता रहा है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि प्रपोज डे के दिन किस तरह अपने क्रश को प्रपोज करें कि आप उसका दिल जीत लें.

सनसेट में करें प्रपोज- कहते हैं कि सन सेट का समय सबसे रोमांटिक क्षणों में से एक होता है. ऐसे में अगर आप किसी सनसेट प्‍वाइंट पर अपने क्रश को प्रपोज करें तो ये काफी रोमांटिक हो सकता है. इसके लिए आप किसी पहाड़ी सीन, बीच या शांत गजह पर घूमने का प्‍लान बना सकते हैं.

 

कैंडल लाइट डिनर
कैंडल लाइट डिनर (Candle Light Dinner) रोमांटिक प्रपोजल के लिए क्लासिक आइडिया होता है. इसके लिए बेहतर होगा कि कि आप पहले से ही किसी अच्‍छे रेस्‍त्रां में डिनर के लिए टेबल बुक करा लें और सरप्राइज प्लान करें. आप मौके को खास बनाने के लिए वहां के स्टाफ से पहले ही बात कर कुछ अच्‍छा प्‍लान बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : रिलेशनशिप के बाद पहला है वेलेंटाइन डे, गर्लफ्रेंड को दें 8 खूबसूरत तोहफे, दिन बन जाएगा यादगार

लॉन्‍ग वॉक पर करें प्रपोज
अगर आपके क्रश को सादगी पसंद है तो आप अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी खूबसूरत जगह पर जाएं, जहां दूर तक शोर-शराबा ना हो. आप पार्टनर को लॉन्‍ग वॉक पर ले जाएं और भावनाओं का सिंपल तरीके से इजहार करें. आप जितनी सच्‍चाई के साथ प्रपोज करेंगे बात उतने दिल तक जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Propose Day 2023: प्रपोज डे पर नहीं टूटेगा आपका दिल, 7 अंदाज़ में करें अपने प्यार का इज़हार, दौड़ पड़ेगी लव की गाड़ी

बचें शो ऑफ से
याद रखिए, कुछ लोगों को शो ऑफ बिल्कुल ही पसंद नहीं आता है. ऐसे में अगर आप कुछ स्‍पेशल प्‍लान कर रहे हैं तो इस बात का खास ख्‍याल रखें. आप जितनी शालीनता से अपने क्रश को प्रपोज करेंगे, उसका प्रभाव उतना अधिक पड़ेगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week

Source link

Show More
Back to top button