ट्रेंडिंगनौकरशाही

आपका रिश्ता कितना मजबूत है? इन 4 बातों से लगाएं पता, कमियों को कर पाएंगे दूर

हाइलाइट्स

एक दूसरे की इज्‍जत करना बताता है कि आपका रिश्‍ता मजबूत है.
आप खुद से सवाल पूछें कि आपको उन पर भरोसा है या नहीं.

Signs Of Strong Relationship: प्‍यार हुआ और बाद में शादी भी की, लेकिन कुछ कपल्‍स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि कहीं उनके बीच का रिश्‍ता टूट ना जाए. इस डर के साये में रिश्‍तों में शक गहराता है और मजबूत से मजबूत रिश्‍ते भी खोखले हो जाते हैं. खासतौर पर जब शादी के बाद समय बीतता जाता है और  रिश्‍तों की गरमाहट में कमी आती है तो कपल्‍स इनसिक्योर फील करने लगते हैं और उन्‍हें अपने बीच के रिश्‍तों को लेकर कई तरह का डर सताने लगता है. यह डर होता है मजबूत रिश्‍ते के टूट जाने का. अगर आपको भी अपने बीच के रिश्‍तों की मजबूती को समझने या पहचानने में दिक्‍कत आ रही है तो आप इन 4 बातों की मदद से यह पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

रिश्‍ते की मजबूती को इस तरह पहचानें

इज्‍जत देना
आप खुद से यह सवाल पूछ सकते हैं कि आपके मन में पार्टनर के लिए कितना इज्‍जत है. आप एक दूसरे की बात कितना समझते हैं. अगर आपको यह लगता है कि आप एक दूसरे की इज्‍जत करते हैं तो यह बताता है कि आपके बीच का रिश्‍ता मजबूत है.

इसे भी पढ़ें : वीकेंड मैरिज का बढ़ रहा है ट्रेंड, शादीशुदा कपल्‍स को खूब भा रहा ये तरीका, जानें इसके 4 फायदे

विश्‍वास करना
विश्‍वास किसी भी रिश्‍ते की नींव है. यह सवाल भी आप खुद से पूछ सकते हैं कि आप उन पर कितना भरोसा करते हैं. कहीं आपके बीच शक जैसी कोई बात तो नहीं, अगर जवाब है ‘नहीं’, तो इसका मतलब भी हुआ कि आप का रिश्‍ता मजबूत है.

एक दूसरे का साथ
अगर आपका पार्टनर हर मौके पर आपका साथ देता है और दूसरों के सामने आप पर किसी बात को लेकर आरोप नहीं लगता तो यह भी बताता है कि आपके बीच अच्‍छी अंडरस्‍टैंडिंग है जो मजबूत रिश्‍ते की निशानी होती है.

इसे भी पढ़ें : पति-पत्नी के बीच बातचीत हो गई है कम? 5 टिप्स की मदद से र‍िश्‍तों में लाएं मि‍ठास, आसान लगेगी जिंदगी

करीब होना
अगर आपको लगता है कि आप अपने पार्टनर से 1 सप्‍ताह से अधिक दूर नहीं रह पाते या आपका पार्टनर भी एक सप्‍ताह से अधिक आपसे दूर नहीं रह पाता है तो यह बताता है कि आपके बीच का रिश्‍ता काफी मजबूत है और आपके बीच बहुत अधिक प्‍यार है.

Tags: Lifestyle, Relationship

Source link

Show More
Back to top button