Government Job: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार 50 हजार और पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है. इसके आधार पर विज्ञापन निकालने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जायेगा. आपको बता दें कि एक लाख खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि 50 हजार रिक्त पदों पर और भर्तियां की जाएंगी. राज्य में लंबे समय से भर्ती न होने के कारण रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई थी. इससे विभागों का काम प्रभावित हो रहा था.
इसे देखते हुए सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से 15 अगस्त से पहले एक लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. अधिकारियों का कहना है कि 60 हजार से ज्यादा पदों पर चयन के लिए परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
नियुक्ति पत्र भी सौंप दिये गये हैं. पटवारी परीक्षा के नतीजे भी घोषित हो चुके थे और 15 अगस्त से पहले नियुक्ति पत्र भी दिए जाने की तैयारी थी, लेकिन अनियमितता के आरोपों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए सेवानिवृत्त जज से जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच पूरी होने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जायेगी.
MP के 12 जनपद सदस्यों ने थामा कांग्रेस का दामन, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
कर्मचारी चयन बोर्ड से चयनित उत्पाद सिपाहियों का विभागीय स्तर पर अभिलेख एवं शारीरिक परीक्षण हो चुका है. इसमें पात्र पाए गए 339 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में नियुक्ति पत्र देंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS