
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में C- 60 कमांडोस ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में 26 नक्सली की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. इस मुठभेड़ में से C- 60 कमांडो के 3 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें महाराष्ट्र के नागपुर अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नक्सली लीडर भी शामिल हैं, जो लंबे समय से महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ और आंध्र, ओडिशा सीमावर्ती इलाके में सक्रिय थे. हालांकि अब तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है, गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इसकी पुष्टि की है.
UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एसपी ने बताया कि आज सुबह C-60 कमांडोज़ की टीम नक्सलियों की मौजूदगी पर ग्यारापट्टी के धनोरा के संघन जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी, उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कमांडो को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक़्सली जंगल की ओर भाग निकले. यह मुठभेड़ लगभग 4 घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि मरने वालों में कई बड़े इनामी नक्सली भी शामिल हैं. वहीं जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं.
जानकारी मिल रही है कि कुछ नक्सलियों के शव को जवानों ने रिकवर कर लिया है. साथ ही मौके पर से बड़ी मात्रा में नक्सलियों के हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पार्टी के वापस लौटने के बाद ही मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती होने के साथ ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाने की बात एसपी ने कही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001