ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Realme Narzo N55 Launch in India: रियलमी का धांसू नया फोन लॉन्च, iPhone जैसे फीचर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Realme Narzo N55 Launch in India: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने बुधवार को Narzo N55 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया. यह MediaTek Helio G88 SoC के साथ कंपनी का पहला N सीरीज Narzo स्मार्टफोन है. इसे 18 अप्रैल से Realme की वेबसाइट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर खरीदा जा सकेगा.

इसका शुरुआती प्राइस 10,999 रुपये है. बेसिक फीचर की बात करें तो इस फोन में 64 का प्राइमरी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइये, इस फोन के बारे में जानते हैं.

Realme Narzo N55 Launch in India full details 

Realme ने अपने आगामी स्मार्टफोन के बारे में कहा कि Narzo N55 अपने स्लीक डिज़ाइन और अत्याधुनिक फ़ीचर्स के साथ यूजर्स को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

बता दें कि फोन पहले से ही रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर सूचीबद्ध है, जहां अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल शेयर की गई है.

Realme Narzo N55 के फीचर्स

फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. फोन में मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है जिसे और 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.

इसकी स्टोरेज 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा. फोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है. पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

Realme Narzo N55 का कैमरा

इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट में अब तक का सबसे सस्ता फोन है.

Realme Narzo N55 कीमत

रियलमी नार्ज़ो एन55 को भारत में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है. 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है. जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में आता है. फोन को 18 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को रियलमी की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा.

Realme Narzo N55 Launch in India full details 

कंपनी HDFC और SBI बैंक कार्ड के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज पर 500 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज पर 1000 रुपये की छूट दे रही है. स्मार्टफोन को प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.

Show More
Back to top button