स्लाइडर

Ratlam: चोरी की बाइक से लूट को अंजाम देने वाले इंदौर के तीन बदमाश 5 घंटे में गिरफ्तार

विस्तार

रतलाम जिले के बड़ावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने 5 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ खुलासा दे दिया। बाइक पर आए बदमाशों ने एक युवक से पता पूछने के बहाने गाड़ी रोकी और उसका मोबाइल लूटकर भाग गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी और तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल और चोरी की बाइक भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि खाचरौद थाने के एक गांव  का किसान धर्मेन्द्र शनिवार दोपहर को गांव से जावरा जा रहा था। वह बड़ावदा के पास पेट्रोल पंप और दरगाह के बीच पहुंचा ही था कि तभी नागदा तरफ से एक अन्य बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आए और बाइक धीरे कर रतलाम का रास्ता पूछने लगे। इस बीच एक आरोपी ने पीड़ित की जेब से मोबाइल निकाल लिया और तीनों बाइक पर सवार होकर निकल गए।

घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को मिलने के बाद उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप टीम द्वारा कार्रवाई कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इंदौर निवासी मनीष यादव (22), मनीष वर्मा (23) और सूरज भोज राव धोटे (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से लूट का मोबाइल वारदात को अंजाम देने वाली बाइक भी बरामद की है। पुलिस चोरी और लूट की अन्य वारदातों के संबंध में बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

 

Source link

Show More
Back to top button