स्लाइडर

Ratlam: अपनों से घिरे विधायक की टीस, मंच से बोले- जिनको मैंने चलना सिखाया वे ही अब हम पर उंगलियां उठा रहे

रतलाम की विकास यात्रा में जावरा विधायक ने मंच से अपने ही नेताओं पर तंज कसा।

रतलाम की विकास यात्रा में जावरा विधायक ने मंच से अपने ही नेताओं पर तंज कसा।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रतलाम जिले के जावरा में निकली विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडे की टीस सामने आई है। विकास यात्रा के दौरान मंच से विधायक राजेंद्र पांडे ने कहा कि जिन लोगों को मैंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया वे ही अब, उन पर उंगलियां उठा रहे हैं। मुझ पर राजनीतिक दृष्टि से काम करने के आरोप लगा रहे हैं।

राजेंद्र पांडे स्वयं के ऊपर लगाए जा रहे आरोपों से आहत नज़र आए। उनका इशारा नगरपालिका के जिम्मेदार नेताओं की और है। जो वर्षों से नगर पालिका के पदों पर बैठे हैं लेकिन अवैध अविकसित कॉलोनी के लिए उन्होंने कोई भी बड़ा कार्य नहीं किया।

बता दें कि नगर में दर्जनों अवैध कॉलोनियां हैं, जिनमें विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में नगर पालिका के जिम्मेदार अब जावरा विधायक को दोषी ठहरा रहे हैं। बस यही आरोप विधायक पांडे को नागवार गुजरा और उन्होंने मंच से ही अपना दर्द बयां किया है।

विधायक के इस दर्द के बाद मामले में कांग्रेस का भी बयान आया है। कांग्रेस के स्थानीय नेता डीपी धाकड़ का कहना है कि भाजपा नेताओं को अभी से हार दिखाई दे रही है। यही वजह है कि भाजपा के नेता अब एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हैं।

आगामी कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें राजेंद्र पांडे की राह इस बार आसान नहीं है। अपनी ही पार्टी के नेताओं से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। पिछले बार भी जीत का अंतर महज 600 वोट पर आकर सिमटा था, ऐसे में विधायक जी की विधानसभा की राह आसान दिखाई नहीं दे रही है।

Source link

Show More
Back to top button