जुर्मस्लाइडर

पैसों से भरी कार का अनूपपुर कनेक्शन ! CG पुलिस को देख भाग रहा था MP का शख्स, फिर नाले में जा घुसी कार, जानिए इनोवा में कौन था सवार ?

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पैसों से भरी कार को पकड़ा है. वाहन चेकिंग के दौरान रुपयों से भरी कार मिली है. पुलिस के मुताबिक पैसों से भरी कार का अनूपपुर कनेक्शन है. कार ड्राइवर अनूपपुर का निवासी है, जिसे पुलिस ने धर दबोचा है. साथ ही पैसा कहां से आया और किसका है की तहकीकात जारी है.

दरअसल, बिलासपुर SP संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में संदिग्ध वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करवाई जा रही है. इसी क्रम में दिनांक 27/02/2023 को रतनपुर पुलिस ने संदिग्ध वाहन की चेकिंग की. इस दौरान एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 एफए 2888 का चालक पुलिस को देख कर भागने लगा.

इसी बीच कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई. वहां नाली में जाकर फंस गई. इस दौरान चेकिंग में इनोवा वाहन से 3,97,500 रुपये मिले. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था. पैसों के बारे में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगा. पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कौन था कार सवार ?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार शख्स का नाम मोहम्मद मंसूर s/o मोहम्मद मंजूर है, जो मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि कोतमा के बनिया टोला निवासी आरोपी को पकड़ा गया है.

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक का मुलाहिजा कराकर धारा 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई की गई है. बरामद रकम के संबंध में नोटिस दिया गया है, जो रकम कहां से आया और किसका है. इस संबंध में कोई जानकारी नहीं देने पर धारा 102 crpc के तहत जब्त कर जांच में लिया गया.

Show More
Back to top button