खेलदेश - विदेशस्लाइडर

T20 World Cup: राशिद खान ने मलिंगा और शाकिब का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, जानिए क्या उपलब्धि की हासिल ?

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे मैच में इतिहास रच दिया है. राशिद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

राशिद से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ही 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था. लेकिन अब राशिद भी इस क्लब में शामिल हो गए हैं. राशिद ने जहां 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं, वहीं मलिंगा ने 76, टिम साउदी ने 82 और शाकिब अल हसन ने 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं.

राशिद खान ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों का अपना शतक पूरा किया. राशिद ने इस मैच में चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए. हालांकि इस मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

राशिद ने 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लिए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में राशिद ने एक पारी में चार बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं. शाकिब अल हसन और लसिथ मलिंगा अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में राशिद से आगे हैं. शाकिब के 94 मैचों में 117 और मलिंगा के 84 मैचों में 107 विकेट हैं.

राशिद टी20 क्रिकेट के सबसे किफायती स्पिनरों में से एक हैं. टी20 क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में राशिद का इकॉनमी रेट दूसरे नंबर पर है. राशिद का इकॉनमी रेट 6.18 है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button