
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के हबीबगंज में 10वीं की छात्रा से दुष्टात्माओं को भगाने के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 30 वर्षीय फल विक्रेता ने 10वीं कक्षा की छात्रा के शरीर से बुरी आत्माएं निकालने के नाम पर 6 महीने से अधिक समय तक दुष्कर्म किया.
पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक निहाल बेग नाम के एक आरोपी ने 10वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. छात्रा का आरोप है कि निहाल बेग उसके घर आया था. आरोपी ने दावा किया था कि उसकी प्रार्थना से घर में सुख-समृद्धि आएगी और आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता के पिता का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का कारोबार था. वहीं पीड़िता की मां एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. लॉकडाउन के दौरान पीड़िता के पिता को व्यापार में काफी नुकसान हुआ था, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था.
इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने निहाल बेग से मुलाकात की. निहाल बेग ने घरवालों को बताया कि लड़की के शरीर में एक बुरी आत्मा है, जिसे वह भगा सकता है. इसी के बहाने उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001