छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ी एक्टर ने गर्लफ्रेंड से किया रेप: युवती बोली- मनोज राजपूत ने 12 साल तक किया दुष्कर्म, पुलिस के सामने फ्लाइंग किस देता रहा आरोपी

Rape Case Against Chollywood Actor Manoj Rajput: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और निर्माता-निर्देशक मनोज राजपूत को बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी वीडियो में हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस देते नजर आया. भिलाई की लड़की ने मनोज राजपूत पर रेप के आरोप लगाए हैं.

जीआरपी भिलाई-3 थाने में मामला दर्ज किया गया है. 29 साल की पीड़िता ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. मनोज राजपूत छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गांव के जीरो शहर में हीरो’ के मुख्य अभिनेता हैं।

Rape Case Against Chollywood Actor Manoj Rajput: पीड़िता ने बताया कि उसका और मनोज का अफेयर पिछले 12 साल से चल रहा था. शादी का वादा कर वह पिछले कई वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करता रहा है।

गिरफ्तारी के दौरान दिया ‘फ्लाइंग किस’

Rape Case Against Chollywood Actor Manoj Rajput: जब आरोपी मनोज राजपूत को पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी, तो वह मीडिया के सामने हाथ हिलाता रहा और फ्लाइंग किस देता रहा. जब उससे पूछा गया कि वह रेप के मामले में गिरफ्तार हुआ है और हाथ लहरा रहा है तो आरोपी ने कहा कि सच्चाई तो कोर्ट में पता चल जाएगी.

शादी का झांसा देकर रेप का आरोप

Rape Case Against Chollywood Actor Manoj Rajput: लड़की ने बताया कि शादी के मुद्दे पर एक्टर हमेशा उसे टालते रहते थे. अब उसने शादी से साफ इनकार कर दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मनोज राजपूत एक अभिनेता, निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ एक बिल्डर भी हैं।

Rape Case Against Chollywood Actor Manoj Rajput: इससे पहले वह जमीन धोखाधड़ी के एक मामले में जेल भी जा चुके हैं. छालीवुड कलाकार अक्सर विवादों में रहते हैं। उन पर दुर्ग में नागपुर हाईवे टोल प्लाजा के सामने कई सौ एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करने का भी आरोप है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button