वीडियो

पिता के प्यार के लिए तरसते रहे रणबीर कपूर, करना चाहते थे दिल खोलकर बातें, 1 परंपरा ने छीन ली ख्वाहिशें!

नई दिल्ली. बॉलीवुड के चेहेते एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं दूसरी ओर वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही रणबीर बॉलीवुड के न्यू डैडी हैं. ऐसे में वह अपनी प्यारी वाइफ आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) के साथ अपना पैरेंट्स हुड भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. बता दें कि भले ही रणबीर 40 साल के हो गए हैं और एक बच्चे के पिता बन गए हैं, लेकिन उनके मन में अभी एक चीज का काफी मलाल है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बचपन में पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के इतने पास नहीं रह पाए, जितना वो खुद को अपनी मां नीतू (Neetu Kapoor) के करीब पाते थे. हालांकि उन्होंने अपने पिता से कई खास चीजें जरूर सीखी हैं, जो उन्हें एक्टर होने के साथ ही साथ एक बेहतर इंसान बनाता है.

आपको पता दें कि रणबीर ने ऋषि कपूर की बायोग्राफी ‘खुल्लम खुला’ की प्रस्तावना में अपने पिता के बारे में काफी खास चीजें बताई है. किताब में रणबीर के हलावे से बताया गया है कि उन्होंने पिता से क्या खास चीजें सीखीं और उसे कैसे अपनी लाइफ में अमल किया. इसके साथ ही क्या ऐसी चीजें रही हैं जिसे रणबीर अभी मिस करते हैं और आने वाले जेनरेशन के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं.

पिता के संग था आदरपूर्ण रिश्ता
किताब के अनुसार, रणबीर अपने पिता के साथ काफी आदरपूर्ण रिश्ता रखते हैं. हालांकि वह अपनी मां के बेहद करीब हैं. रणबीर जो आदरपूर्ण रिश्ता अपने पिता के साथ शेयर करते थे, ऋषि कपूर ठीक वैसा ही रिश्ता अपने पिता के साथ रखते थे. यही वजह रही है रणबीर उस लक्ष्मण रेखा को कभी पार नहीं कर पाए. यह वजह रही है कि वो पिता के उनते करीब नहीं जा पाए जितना कि वो जाना चाहते थे. मजेदार बात ये है कि रणबीर को इस रिश्ते में कभी कोई खालीपन या कोई कमी कभी महसूस नहीं हुई लेकिन कई बार उन्हें ये जरूर लगा कि काश! हमारे बीच थोड़ी और घनिष्ठता और मित्रता होती. या फिर उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बीता पाता.

फोन पर करना चाहते थे खूब बातें
रणबीर का कहना है कि उनका मन कभी कभी करता था कि वो फोन पर अपने पिता से ढेर सारी बातें कर उनसे पूछते कि आप कैसे हैं? हालांकि उनका संबंध वैसा नहीं था क्योंकि उनके बीच कभी फोन पर बातें नहीं होती थी. हालांकि ऋषि उन्हें मैसेज जरूर भेज दिया करते थे. और जब तक वो थे, रणबीर का बैंक बैलेंस उन्हीं के हाथों में रहता था.

मीरा की मांगों के ‘गुलाम’ हैं शाहिद! खोले पत्नी के राज, कहा- कोई ऑप्शन नहीं…

रणबीर ने तोड़ी परंपरा?
किताब में आगे लिखा गया है कि रणबीर ने जो रिश्ता अपने पिता के साथ शेयर किया है और इस रिश्ते में उन्हें जो कमी महसूस हुई है, उसे वह अपने बच्चों के साथ नहीं शेयर करेंगे. रणबीर का कहना है कि वह अपने बच्चे के साथ इस समीकरण को बदल देंगे. वह बिल्कुल अपने बच्चों के साथ औपचारिक रिश्ता नहीं रखेंगे, जैसा कि उनका उनके पिता के साथ रहा है. रणबीर अपने बच्चों के साथ काफी फ्रेंडली और क्लोज रहना चाहते हैं. उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं.

बता दें कि रणबीर ने आज से 4 साल पहले जो बातें कही थी वह आज अपने जीवन में फॉलो कर रहे हैं. रणबीर वाकई में अपनी बेटी राहा (Raha) के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने की कोशिश करते हैं और उसके काफी क्लोज रहना चाहते हैं.

Tags: Alia Bhatt, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor, Rishi kapoor

Source link

Show More
Back to top button