देश - विदेशस्लाइडर

प्लेन से गायब हुआ बाहुबली के ‘भल्लालदेव’ का सामान, एक्‍टर ने Twitter पर इंडिगो को धोया!

Rana Daggubati : फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती अपने ट्वीट से सुर्खियों में हैं। उनके साथ एक घटना हुई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को दी है। दरअसल, ट्रैवल करते हुए राणा दग्गुबाती का सामान गायब हो गया है। अपने ऐक्‍टर के साथ इस तरह की घटना फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर यह मामला सुर्खियां बटोर रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा दग्गुबाती का सामान फ्लाइट से गायब हो गया। एक्टर इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) में सफर कर रहे थे। वह अपनी फैमिली के साथ बंगलूरू जा रहे थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पर सभी पैसेंजर्स को यह खबर दी गई कि फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी होने की कारण उन्हें दूसरी फ्लाइट में सफर करना पड़ेगा। इस बात की जानकारी सभी पैसेंजर्स को चेक-इन प्रॉसिजर को पूरा करने के बाद दी गई थी। साथ ही यह भी कहा गया था कि उनका सामान दूसरी फ्लाइट में भेज दिया जाएगा, लेकिन बंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राणा दग्गुबाती का सामान उन्हें नहीं मिला।  

एक्टर ने एयरलाइन की इस लापरवाही की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों तक पहुंचाई। साथ ही एक्टर ने सामान खोने का गुस्सा एयरलाइन पर निकाला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव इंडिगो एयरलाइंस!  फ्लाइट से सामान कहां गायब हुआ यह कोई ट्रैक नहीं कर पाया। कर्मचारियों को कोई सुराग नहीं कि समान कहां गया।’ उनके ट्वीट करते ही पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और लोग दग्गुबाती के फेवर में बोलते नजर आए। हालांकि राणा का ट्वीट अब मौजूद नहीं दिख रहा। 

हालांकि इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने राणा दग्गुबाती से माफी मांगी। इंडिगो ने माफी मांगते हुए लिखा, ‘हम इस घटना के लिए शर्मिंदा हैं। हमारी टीम आपका सामान ढूंढने में लगी हुई है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आपका सामान जल्द से जल्द मिल जाए और हम उसे आपको सौंप सकें।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button