आपने भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक मूर्तियां देखी होंगी, लेकिन कोई आपसे कहे पेंसिल की नोक पर किसी ने विघ्नहर्ता गणेश की आकृति बनाई है तो शायद आप यकीन न करें। लेकिन इसे कर दिखाया है, कटनी जिले में बरही की रहने वाली रक्षा सोनी ने, जो एक आर्टिस्ट भी हैं। रक्षा ने यह कलाकृति सिर्फ आधे मिनट में बनाई है। रक्षा की माने तो उन्होंने ये मूर्ति गणेश चतुर्थी के पर्व में कुछ विशेष करने की सोचकर बनाया था, जिसे अब लोग भी सराह रहे हैं।
फाइन आर्ट की छात्रा रहीं रक्षा ने पेंसिल में गणेशजी की आकृति उकेर कर अपनी कला के माध्यम से भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन किया। रक्षा ने पेंसिल की नोंक पर गणेश प्रतिमा को उकेरा है, जिसकी लंबाई एक सेंटीमीटर और चौड़ाई 0.2 सेंटीमीटर है।
कटनी नगर के अयोध्या सोनी की पुत्री रक्षा को कला विरासत में मिली, उनकी मां को भी पेंटिंग का शौक था। मां से पेंटिंग सीखकर रक्षा ने पेंटिंग, स्केचिंग और मिनिएचर वर्क को ही अपना प्रोफशन बना लिया। उन्होंने फाइन आर्ट में डिप्लोमा भी किया है, वह अब तक कई अवार्ड हासिल कर चुकी हैं।
पेंसिल में गणेश प्रतिमा उकेरने की प्रेरणा के सवाल पर रक्षा कहती हैं, मां को अक्सर घर में पेंटिंग का काम करते देखती थी। बचपन से ही पेंटिंग करने का जुनून मन में सवार हो गया। कोरोना काल के दौरान घर में खाली समय में पेंसिल को देखकर उसमें कुछ अलग करने की सूझी और पेंसिल की नोंक में शब्द उकेरने लगी। शुरुआत में अनेकों दिक्कतें आईं, लेकिन हार नहीं मानी और पेंसिल में शब्द उकेरे। साल 2020 में ही मोबाइल के चार्जर की तार पर भगवान गणेश का चित्र बनाया था। इस बार मैंने पेंसिल की नोंक में गणेश जी की प्रतिमा बनाने का विचार किया और प्रयास करते-करते सफलता मिल गई।
रक्षा ने बताया, वह जयपुर, दिल्ली, जालंधर, अहमदाबाद और देश के अनेक शहरों में पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अवार्ड जीत चुकी हैं। रक्षा मुख्य रूप से अमूर्तन चित्रकार हैं और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग देश के विभिन्न शहरों में हुई। पेंटिंग कांपटीशन में रक्षा गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। उन्होंने अपना जीवन साथी भी नाट्य कलाकार को चुना। उनके पति दुर्गेश सोनी भी मंच में शानदार प्रस्तुतियों के लिए जाने जाते हैं।
विस्तार
आपने भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक मूर्तियां देखी होंगी, लेकिन कोई आपसे कहे पेंसिल की नोक पर किसी ने विघ्नहर्ता गणेश की आकृति बनाई है तो शायद आप यकीन न करें। लेकिन इसे कर दिखाया है, कटनी जिले में बरही की रहने वाली रक्षा सोनी ने, जो एक आर्टिस्ट भी हैं। रक्षा ने यह कलाकृति सिर्फ आधे मिनट में बनाई है। रक्षा की माने तो उन्होंने ये मूर्ति गणेश चतुर्थी के पर्व में कुछ विशेष करने की सोचकर बनाया था, जिसे अब लोग भी सराह रहे हैं।
फाइन आर्ट की छात्रा रहीं रक्षा ने पेंसिल में गणेशजी की आकृति उकेर कर अपनी कला के माध्यम से भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन किया। रक्षा ने पेंसिल की नोंक पर गणेश प्रतिमा को उकेरा है, जिसकी लंबाई एक सेंटीमीटर और चौड़ाई 0.2 सेंटीमीटर है।
कटनी नगर के अयोध्या सोनी की पुत्री रक्षा को कला विरासत में मिली, उनकी मां को भी पेंटिंग का शौक था। मां से पेंटिंग सीखकर रक्षा ने पेंटिंग, स्केचिंग और मिनिएचर वर्क को ही अपना प्रोफशन बना लिया। उन्होंने फाइन आर्ट में डिप्लोमा भी किया है, वह अब तक कई अवार्ड हासिल कर चुकी हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Related