छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन साधुओं की पिटाई के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। BJP ने इसे लेकर छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधी लोगों के खून से खेल रहे हैं। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का गृह जिला मातम और खौफ से शांत है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही है। दूसरी ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बेहतर होता कांग्रेस नेता कुछ काम कर लेते BJP नेता और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट के साथ वीडियो पोस्ट किया है। कहा कि, दुर्ग जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है। वहां साधुओं पर हमला हुआ है। पुलिस अभी भी संज्ञान में नहीं ले रही है। पहले कवर्धा में हुआ। कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाएं बढ़ी है। जब उनके गृहजिले में यह आलम है तब समूचे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की क्या हालत होगी, यह बड़ा सवाल है। बेहतर होता कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी करने की जगह कुछ काम कर लेते। दुर्ग-भिलाई अपराधियों की पसंदीदा जगह वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने लिखा है कि भूपेश जी! छत्तीसगढ़ में अपराधी लोगों के खून से खेल रहे हैं…आपका गृहजिला ख़ौफ़ और मातम से अशांत है। आप भौरा चलाने में व्यस्त हैं… आपकी असंवेदनशीलता छत्तीसगढ़ के लोगों को चुभ रही है। आगे उन्होंने लिखा है कि दुर्ग भिलाई अपराध और अपराधियों की सबसे पसंदीदा जगह बनी हुई है। बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का क्षेत्र है। साधुओं के साथ घटी इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
मातम में आप खेल-कूद में व्यस्त पूर्व मंत्री मूणत ने जशपुर में हुई ट्रिपल मर्डर की वारदात को लेकर भी निशाना साधा है। लिखा कि, दुर्ग से बस्तर तक, सरगुजा से बिलासपुर। रायपुर तक में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है। ये दुःखद है। मुख्यमंत्री जी आपके गृहजिले दुर्ग से लेकर सरगुजा तक मातम पसरा हुआ है। हर संभाग से दुःखद घटनाओं की सूचनाएं मिल रही हैं..और आप खेलकूद में व्यक्त हैं? ईश्वर करें आप सदैव यूं ही जीवन का आनंद लें ,लेकिन ये ना भूलिए आप प्रदेश के मुखिया हैं।
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की पिटाई, रास्ता भटक कर पहुंचे थे बस्ती में
बच्चा चोर के शक में तीन साधुओं को पीटा गया दरअसल, छत्तीसगढ़ के भिलाई में कुछ लोगों ने भगवा वस्त्रधारी तीन साधुओं को इतनी बेरहमी से पीटा कि वे खून से लथपथ हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों साधु रास्ता भटक कर बस्ती में पहुंच गए थे। घटना बुधवार सुबह करीब 11-12 बजे की बताई जा रही है। पिटाई के चलते साधुओं का सिर तक फट गया। उनके चेहरे, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। पुलिस ने साधुओं के साथ हुई इस वारदात को दबा दिया था, लेकिन अगले दिन गुरुवार को पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। यह भी पढ़ें…Chhattisgarh में परिवार के 3 लोगों की हत्या: जशपुर में माता-पिता और बेटी पर कुल्हाड़ी से वार, रेता गला
जशपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या वहीं दूसरी ओर जशपुर जिले में भी बुधवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी जवान बेटी शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों पर कुल्हाड़ी और चाकू जैसे धारदार हथियार से वार किया गया है। यह भी सामने आया है कि बदमाशों ने घर से 100 मीटर दूर अपनी पत्नी के साथ रह रहे उसके बेटे को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। अभी तक हत्या का कोई कारण सामने नहीं आ सका है।
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन साधुओं की पिटाई के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। BJP ने इसे लेकर छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधी लोगों के खून से खेल रहे हैं। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का गृह जिला मातम और खौफ से शांत है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही है। दूसरी ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी।