स्लाइडर

जन दर्शन यात्रा का आयोजन: राज्यसभा सांसद संपतिया ऊईके और सांसद हिमांद्री सिंह पहुंची गर्जनबीजा, ग्रामीणों को दीं केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी

ब्रीजेंद्र सोनवानी, राजेंद्रग्राम। राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसद हिमांद्री सिंह रानी दुर्गावती कलस्टर ग्राम गर्जन बीजा के ग्राम पंचायत रौसरखार में जन दर्शन यात्रा में शामिल हुईं.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपतिया ऊईके और शहडोल सांसद हिमांद्री सिंह के साथ कलस्टर के विकास सहयोगी सजन सिंह मरावी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इनकी मौजूदगी में कार्यक्रम का संचालन संपन्न हुआ.

इस दौरान सांसद हिमांद्री सिंह ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के पास औरथा समाज के अंतिम छोर में विकास पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

इस दौरान सांसद हिमांद्री सिंह ने गांवों को स्वच्छ रखने का सुझाव भी दिया. साथ ही लोगों को समझाया कि किस तरह से गांव में विकास को नया आयाम देंगी. इस दौरान दोनों अथितियों को गांव में देखकर आम नागरिक में खुशी का माहौल देखने को मिला.

कार्यक्रम में कोमल सिंह धुर्वे, धर्मेंद्र जायसवाल, पप्पू चौकसे, सरपंच संतोष टेकाम, अर्जुन सिंह और कलस्टर के विकास सहयोगी कार्य सजन सिंह मरावी भी मौजूद रहे.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button