मध्यप्रदेशस्लाइडर

Rajya Sabha Elections 2024: एमपी में कांग्रेस ने एक उम्मीदवार का किया ऐलान, बीजेपी ने 4 कैंडिडेट कर चुकी है घोषित

Rajya Sabha Elections 2024: अप्रैल महीने में खाली हो रही मध्य प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन जमा करने की गुरुवार को आखिरी तारीख है। बीजेपी से चार और कांग्रेस से एक सदस्य के राज्यसभा जाने की प्रबल संभावना है. राज्यसभा की पांच सीटों में से बीजेपी ने बुधवार को चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। वहीं कांग्रेस ने अशोक सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होने हैं

मध्य प्रदेश की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव हैं। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है। जिसके चलते इन पांचों सीटों पर चुनाव होना है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 8 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 15 फरवरी तक नामांकन जमा किए जाएंगे। जांच 16 फरवरी को होगी।

20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म वापस लिये जा सकेंगे

20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म वापस लिये जा सकेंगे। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और फिर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। विधानसभा के सभी 230 सदस्य मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

पूर्व सीएम कमल नाथ ने मंगलवार को कांग्रेस विधायकों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत सभी कांग्रेस विधायक शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की डिनर पार्टी को राज्यसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button