मानवता की मिसाल: लड़की ने अजगर के लिए रोक दिया पूरा ट्रैफिक, लोग बोले- इंसानियत हो तो ऐसी
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले की एक युवती ने वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता की एक खूबसूरत मिसाल पेश की है. इस युवती ने फतह सागर रोड पर अजगर को सड़क पार करने में मदद की और फतह सागर पाल से यूआईटी की ओर आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया. इसके बाद अजगर ने बड़े आराम से सड़क पार किया.
उदयपुर में बीडीएस की छात्रा प्रियांशी वैष्णव शनिवार की रात अपनी मां पवन वैष्णव के साथ फतेहसागर जाकर घर लौट रही थी, तभी प्रियांशी की नजर नीलकंठ महादेव की सड़क किनारे पड़े अजगर पर पड़ी. अजगर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया.
अजगर सड़क के किनारे तार के सहारे लेटा हुआ था. ऐसी स्थिति में वह किसी भी वाहन से कुचला जा सकता था. इस वन्य जीव की जान खतरे में जानकर प्रियांशी ने अपनी मां से कार रोकने को कहा. कार पार्क करने के बाद प्रियांशी ने माता पवन वैष्णव और स्थानीय लोगों की मदद से पहले ट्रैफिक रोका और फिर अजगर का रास्ता साफ किया.
शिकार करने के कारण सुस्त हो गया अजगर शांति से रेंगकर सुरक्षित सड़क पार कर गया. अजगर को सड़क पार करते देखने के लिए इस पूरी सड़क पर भीड़ लग गई और सड़क पार करने तक पूरा ट्रैफिक रुक गया. वन्यजीव प्रेमी भी प्रियांशी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001