Road Accident: टैंकर और सवारियों से भरी बस में भीषण टक्कर, 12 लोग जिंदा जले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान (Rajasthan Road Accident) के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने की खबर है. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर में खबर लिखे जाने तक 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. हालांकि पुलिस ने अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे. 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
CM ने जताया दुख
पुलिस के मुताबिक शुरुआती छानबीन में पता चला है कि रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने सवारियों से भरी बस में टक्कर सामने से टक्कर मार दी. बस में सवार एक यात्री के मुताबिक ये बस बालोतरा से रवाना हुई थी. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी. जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई.
दर्दनाक सड़क हादसा: चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 6 लोगों की मौत
ये आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में ही कई यात्रियों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001