जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

LOVE, धोखा और कत्ल की साजिश में छठा किरदार: Raja Raghuvanshi कत्लकांड की किसने लिखी स्क्रिप्ट, जानिए Sonam के कातिल बनने का राज ?


Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: इंदौर का कारोबारी राजा रघुवंशी सात फेरे लेकर हनीमून पर निकला था, लेकिन वापस लौटा एक लाश बनकर। 2 जून को उसका शव मेघालय के चेरापूंजी के एक झरने के नीचे खाई में मिला। पहली नजर में ये हादसा या लूट लग रहा था, लेकिन जब जांच की परतें खुलीं, तो कहानी एक खौफनाक साजिश में बदल गई।

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: इस मर्डर मिस्ट्री की मास्टरमाइंड निकली राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी — जिसने अपने प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया। पर सवाल ये है कि क्या इस कहानी में कोई ‘छठा किरदार’ भी था?


प्रेम, विवाह और मर्डर का जाल

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी। इंदौर की इस मिडल क्लास फैमिली ने बड़ी उम्मीदों के साथ बहू घर लाई थी। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि सोनम अपने अतीत को दफन करने नहीं, बल्कि उसका खूनी अंत रचने आई है।

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: दरअसल, सोनम का इंदौर के ही युवक राज कुशवाहा से प्रेम प्रसंग था। लेकिन सामाजिक दबाव और पारिवारिक मजबूरियों के चलते उसकी शादी राजा से हो गई। शादी के बाद भी सोनम का राज से संपर्क खत्म नहीं हुआ। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से साफ है कि शादी के बाद भी वह लगातार राज से संपर्क में थी। और तभी उन्होंने मिलकर एक साजिश रची — राजा को रास्ते से हटाने की साजिश।


‘ऑपरेशन हनीमून’ – एक खौफनाक स्क्रिप्ट

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: 23 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के चेरापूंजी पहुंचे। लेकिन यह ट्रिप पहले से प्लान की गई एक ‘किलिंग मिशन’ थी। इसी दिन सोनम के प्रेमी राज और तीन सुपारी किलर – आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी – मेघालय पहुंचे।

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: साजिश के तहत राजा को मावकडोक झरने की तरफ ले जाया गया और वहां खाई में धक्का दे दिया गया। सोनम ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। राजा के मोबाइल, गहने और पर्स गायब कर दिए गए ताकि मामला लूट जैसा लगे।


पुलिस की पैनी नजर और पर्दाफाश

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: जब राजा का शव मिला, तो पुलिस को शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन सोनम की गतिविधियों और सोशल मीडिया पोस्ट्स से शक बढ़ा। हत्या के कुछ घंटे बाद सोनम ने राजा के अकाउंट से “सात जन्मों का साथ” जैसा पोस्ट किया, जिससे पुलिस को शक हुआ।

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: शिलांग पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, होटल बुकिंग और ट्रैवल डिटेल्स को जोड़ा। सोनम की लोकेशन और आरोपियों के साथ उसकी मुलाकातें पकड़ी गईं। सबूतों के दबाव में सोनम ने आखिरकार कबूल कर लिया — “हां, मैंने हत्या करवाई।”


सवाल जो अब भी अनुत्तरित हैं

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: हालांकि पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं, लेकिन पुलिस को अभी भी शक है कि इस मर्डर प्लानिंग में एक और व्यक्ति शामिल था — कोई ‘छठा किरदार’।

यह किरदार:

  • सोनम को गाजीपुर तक पहुंचाने में मदद करता है,
  • इंदौर से उसका संपर्क बनाए रखता है,
  • और शायद इस पूरे मर्डर प्लॉट का ‘साइलेंट प्लानर’ हो सकता है।

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: पुलिस की जांच इसी दिशा में चल रही है कि वो कौन था जो सीन पर नहीं दिखा, लेकिन पर्दे के पीछे से सब कंट्रोल कर रहा था।


भाग 5: आगे की जांच और ऑपरेशन ‘हनीमून’

Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update: पुलिस अब इस हत्याकांड को ऑपरेशन ‘हनीमून’ के नाम से देख रही है। शिलांग पुलिस जल्द ही सोनम को इंदौर लाकर घटनास्थल और अन्य आरोपियों से आमना-सामना कराएगी। देवास नाका इलाके में किराए के फ्लैट से लेकर गाजीपुर तक सोनम की मूवमेंट की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।


हर किरदार का असली चेहरा सामने आएगा
Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Affair Update:
राजा की हत्या ने कई सवाल खड़े किए हैं — क्या प्यार में धोखा देना ही काफी था? क्या सोनम वाकई इतनी चालाक है, या उसके पीछे कोई और मास्टरमाइंड है? इस केस का छठा किरदार कौन है? पुलिस का दावा है कि जल्द ही यह कहानी भी ‘क्लाइमेक्स’ तक पहुंचेगी — जहां हर किरदार का असली चेहरा सामने आएगा।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button