MP Liquor Policy: CM शिवराज के आदेशों को ठेंगा, स्कूल और मंदिरों के पास छलक रहे जाम, अहातों की अंबार !
MP Liquor Policy: हाल ही में मध्य प्रदेश में एक नई आबकारी नीति लागू की गई है, जिसके तहत सभी परिसरों को बंद कर दिया गया है. सड़कों पर शराब पीना प्रतिबंधित है. इस बीच राजधानी भोपाल से सटे जिला रायसेन में सीएम शिवराज के आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आईं. जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप में लोग खुलेआम स्कूलों, मंदिरों और बैंकों के पास सड़क जाम करते नजर आए. ऐसे में आसपास का नजारा किसी अहाते से कम नहीं था.
स्थानीय विरोध
शहर में ऐसा नजारा देख स्थानीय लोग जगह-जगह विरोध में उतर आए हैं. सिलवानी तहसील के ग्राम सांईखेड़ा में शुक्रवार को मुहल्ले में शराब की दुकानें खुली होने के विरोध में महिलाएं हाईवे 15, सागर-बरेली मुख्य मार्ग पर बैठ गईं. महिलाओं ने नारेबाजी की. साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक यहां से शराब दुकान नहीं हटाई जाती तब तक वे विरोध दर्ज कराएंगे.
जानिए क्या है नई शराब नीति
मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो गई है. इसके तहत उसी दिन से प्रदेश भर के सभी प्रांगण बंद कर दिए गए हैं. साथ ही सभी दुकान पट्टों को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा अब किसी को भी शराब की दुकानों पर बैठकर शराब पीने की इजाजत नहीं है. यानी ग्राहक अपने घर पर ही शराब खरीद सकता है और उसका सेवन कर सकता है.
गाज गिरने से 4 की मौत और 1 झुलसा: तेज आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बिजली सप्लाई ठप
इसके साथ ही नई नीति में धार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों, कन्या स्कूल-कॉलेज के पास स्थित शराब की दुकानों की दूरी भी बढ़ा दी गई है. इससे पहले धार्मिक और शिक्षण संस्थानों, कन्या विद्यालयों, कन्या महाविद्यालयों, छात्रावासों से 50 मीटर की दूरी पर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब इस दायरे को बढ़ाकर 50 मीटर कर दिया गया है.
ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा
नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश भर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने का भी आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने पर सजा बढ़ाने पर भी विचार किया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS