छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशधर्म

रायपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना: CM साय ने आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 850 श्रद्धालु करेंगे रामलला के दर्शन

Raipur to Ayodhya Train Ram Lala Darshan: राम मंदिर निर्माण के बाद देशभर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं. भगवान राम के दर्शन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इससे जुड़ी खबर छत्तीसगढ़ के रायपुर से सामने आई है. रायपुर से 850 श्रद्धालुओं को लेकर विशेष ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई. इसे राज्य के सीएम विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सीएम विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी

Raipur to Ayodhya Train Ram Lala Darshan: सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय ने रामलला के दर्शन के लिए जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन में 12 कोच हैं. इस ट्रेन से रायपुर संभाग के 5 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा गया है. श्रद्धालुओं की सूची तैयार कर ली गई है। इसमें प्रत्येक जिले से 40 यात्रियों के लिए टूर एस्कॉर्ट भेजा गया है.

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालु गये

Raipur to Ayodhya Train Ram Lala Darshan: श्री रामलला दर्शन योजना के तहत रायपुर से श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन के लिए भेजा गया। इस संबंध में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा है कि दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रुकने, मंदिर के दर्शन करने और वहीं खाने-पीने की सारी व्यवस्था है.

इसके साथ ही ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इस ट्रेन के जरिए अयोध्या के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ दर्शन और प्रयागराज तीर्थ यात्रा की भी व्यवस्था की गई है. हर हफ्ते एक ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी.

हर साल 20 हजार श्रद्धालु जाएंगे

Raipur to Ayodhya Train Ram Lala Darshan: आपको बता दें कि पिछले फरवरी में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के बीच एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह एमओयू तीन साल के लिए था. इस ट्रेन से हर हफ्ते 850 श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे. वहीं हर साल 20 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजा जाएगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button