Political Leadersछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस ने आकाश और प्रमोद बन सकते हैं प्रत्याशी, पार्टी ने हाईकमान भेजा नाम, जल्द होगा ऐलान

Raipur South by-election Congress candidate Akash Sharma Pramod Dubey: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस चुनाव समिति ने 14 दावेदारों में से 2 नाम शॉर्टलिस्ट कर हाईकमान को भेज दिए हैं। इनमें प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा शामिल हैं। संभावना है कि आज शाम तक सूची जारी हो सकती है।

कांग्रेस ने इससे एक दिन पहले दक्षिण के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किया था। इसके बाद चुनाव समिति की बैठक हुई।

आकाश शर्मा या प्रमोद दुबे के नाम का हो सकता है ऐलान

दक्षिण विधानसभा के लिए दावेदारों की कमी नहीं है, लेकिन इस समय जिन 2 नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, वे हैं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी इन दोनों नामों में से किसी पर मुहर लगा सकती है।

बैठक में 4 नामों पर चर्चा हुई

रविवार को हुई चुनाव समिति की बैठक में 14 दावेदारों के नाम सामने आए, जिसमें प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल और ज्ञानेश शर्मा के नाम पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद नेताओं का कहना है कि टिकट के लिए प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है। बैठक में मौजूद लोगों ने नामों को अंतिम रूप देकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को भेजने पर सहमति जताई।

रायपुर दक्षिण से Sunil Soni लड़ेंगे चुनाव: BJP ने बनाया प्रत्याशी, जानिए कांग्रेस से कौन खरीदा नामांकन-फॉर्म ?

आज हो सकती है घोषणा

पायलट का सर्वे पूरा हो चुका है। एक दिन पहले कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है। दावेदारों के नाम भी हाईकमान को भेजे जा चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि आज देर शाम तक कांग्रेस पार्टी अपने दावेदार की घोषणा कर सकती है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button