छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

8 करोड़ के सोने की सीक्रेट कहानी: चुनाव के वक्त कौन लेकर आ रहा था गोल्ड, जानिए कहां खपाने की थी तैयारी ?

Raipur Secret story of gold worth 8 crores: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर नवंबर में उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग और पुलिस की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।

Raipur Secret story of gold worth 8 crores: इसी सिलसिले में आज टिकरापारा थाना अंतर्गत भटगांव अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से 12 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया गया है। जब्त सोने की कीमत 8 करोड़ रुपए है।

Raipur Secret story of gold worth 8 crores: सोने के साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीनों लोगों के पास आभूषण के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। अब आयकर विभाग इसकी जांच कर रहा है।

आठ करोड़ का सोना बरामद

Raipur Secret story of gold worth 8 crores: रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते ने बताया कि शुक्रवार सुबह रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रायपुर के भटगांव स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में बसों की चेकिंग की।

Raipur Secret story of gold worth 8 crores: इस दौरान बस्तर से रायपुर पहुंची बस में चेकिंग के दौरान पुलिस को 12 किलो 800 ग्राम सोना मिला। जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसे तीन यात्री बस्तर से रायपुर लेकर आए थे।

12 किलो 800 ग्राम जेवर बरामद

Raipur Secret story of gold worth 8 crores: पुलिस द्वारा जब्त किए गए जेवर का वजन 12 किलो 800 ग्राम है। जेवर में सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने के कंगन, चूड़ियां, झुमके, लॉकेट, चेन शामिल हैं। जेवर की बाजार कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है।

Raipur Secret story of gold worth 8 crores: पुलिस ने जिन यात्रियों से सोना बरामद किया है, उनमें लिंगराज नायक जो तेलीबांधा रायपुर का रहने वाला है। हितेश तांडी जो बीएसयूपी कॉलोनी तेलीबांधा का रहने वाला है। शुभम पात्रो जो बोरिया खुर्द टिकरापारा थाना रायपुर का रहने वाला है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button