Raipur SBI AGM Sought CID Investigation Into Daughter Death: रायपुर में एसबीआई के एजीएम आभास सत्पथी ने अपनी बेटी की मौत की सीआईडी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी के राजनीतिक संबंध हैं। ऐसे में संदेह है कि उन्हें इस मामले में उचित न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Raipur SBI AGM Sought CID Investigation Into Daughter Death दरअसल, एजीएम की बेटी श्रेष्ठा सत्यपथी (21) की एक अगस्त को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप के OSD की पत्नी की कार ने स्कूटी सवार श्रेष्ठा को टक्कर मार दी थी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी शिखा अग्रवाल कार लेकर खम्हारडीह थाने पहुंच गई और वहीं खड़ी कर दी।
शुरुआती जांच की जानकारी नहीं
Raipur SBI AGM Sought CID Investigation Into Daughter Death आभास सत्पथी ने कहा कि उन्हें इस मामले की शुरुआती जांच में किस तरह की कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं? पुलिस जांच में क्या नए तथ्य सामने आए हैं? यह सब स्पष्ट होना चाहिए।
Raipur SBI AGM Sought CID Investigation Into Daughter Death: परिजनों ने आगे बताया कि इस घटना को करीब 40 दिन बीत चुके हैं। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें आरोपियों के राजनीतिक संबंधों के कारण ऐसा होने का संदेह है।
क्या हुआ..जानिए पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, 21 वर्षीय श्रेष्ठा सत्यपति अमलतास सोसायटी की रहने वाली थी। वह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घर से स्कूटी पर वीआईपी रोड होते हुए तेलीबांधा चौक जा रही थी। तभी सर्विस रोड पर सामने से आ रही एसयूवी हेक्टर से उसकी टक्कर हो गई।
Raipur SBI AGM Sought CID Investigation Into Daughter Death: एसयूवी शिखा अग्रवाल नाम की महिला चला रही थी। हादसे में श्रेष्ठा के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं। वह अपने पिता के लिए दवा लेने जा रही थी। हादसे के बाद श्रेष्ठा स्कूटी से नीचे गिर गई। जिससे उसके नाक और सिर पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा।
युवक-युवतियों ने की मदद
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे एक युवक-युवती ने श्रेष्ठा को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसके सिर से लगातार खून बह रहा था। जिसके कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
एसयूवी चालक ने गाड़ी थाने में छोड़ दी
Raipur SBI AGM Sought CID Investigation Into Daughter Death: जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक शिखा अग्रवाल ने कुछ देर बाद गाड़ी खम्हारडीह थाने में खड़ी कर दी। जिसके कारण बीएनएस के नए कानून के अनुसार हिट एंड रन का मामला नहीं बना, जिसके कारण आरोपी को थाने से जमानत मिल गई।
कौन है शिखा अग्रवाल
इस मामले में आरोपी शिखा अग्रवाल राज्य सेवा के अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल की पत्नी है। तीर्थराज अग्रवाल वर्तमान में वन मंत्री केदार कश्यप के OSD हैं। दुर्घटना के दौरान शिखा अग्रवाल खुद गाड़ी चला रही थी। इसमें एक बात यह भी सामने आई कि घटना से 10 दिन पहले गाड़ी का गलत साइड में चलने का चालान भी हुआ था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS