Raipur Ravishankar University hostel student missing: छत्तीसगढ़ के रायपुर के रविशंकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से एक लड़की लापता हो गई है। 20 दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। छात्रा का कमरा बाहर से बंद था और चाबी अंदर से मिली। बिस्तर पर पड़ा मोबाइल भी फॉर्मेट हो गया था। परिजन लगातार किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। शुक्रवार को इसके विरोध में थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसमें डोंगरगढ़ विधायक भी शामिल हुए।
पुलिस इस मामले की जांच करते हुए उत्तर प्रदेश पहुंच गई। रायबरेली में भी संदिग्ध के घर बाथरूम समेत तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। विधायक हर्षिता बघेल का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है।
जानिए पूरा मामला
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ निवासी हेमलता वर्मा (25 वर्ष) पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में छात्रा है। वह एमएससी फाइनल ईयर में पढ़ रही है। घर पर उसकी आखिरी बातचीत 7 दिसंबर को हुई थी।
इसके बाद तीन दिन तक उसका कोई फोन नहीं आया। पिता भोजराम वर्मा को चिंता हुई तो वह यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। स्टाफ ने उन्हें बाहर बैठाया और हेमलता को बुलाने के लिए उसके कमरे में गए, लेकिन कमरा बंद था।
वह हॉस्टल के एक कमरे में अकेली रहती थी
वह हॉस्टल के एक कमरे में अकेली रहती थी। परिजनों को वार्डन से पता चला कि हेमलता अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर हॉस्टल से चली गई है। हालांकि परिजनों का कहना है कि बाद में वार्डन ने अपना बयान बदल दिया। पिता भोजराम सरस्वती तब सिटी थाने पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर प्रवेश किया
शिकायत मिलने पर पुलिस हॉस्टल के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसी। कमरे में ही हेमलता का मोबाइल फोन रखा था। जांच करने पर फोन फॉर्मेट पाया गया। इस कारण पुलिस को तत्काल कोई कॉल डिटेल या मैसेज नहीं मिल सका।
आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि उसे आखिरी बार 7 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे देखा गया था। वह कहीं जा रही थी। कमरे के अंदर हेमलता का पावर ग्लास भी मिला।
सीसीटीवी काम नहीं करने से मामला उलझा
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के अंदर हजारों छात्र पढ़ते हैं। छात्रावास समेत परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इस कारण पुलिस यह पता नहीं लगा सकी कि हेमलता किस रास्ते से और किस समय बाहर गई थी।
उत्तर प्रदेश के एक युवक से आखिरी बातचीत
पुलिस ने हेमलता के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें पता चला कि हेमलता तीन-चार लड़कों से बात कर रही थी। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बिलाईगढ़, डोंगरगढ़ और रायबरेली में रहने वाले लड़कों से पूछताछ की।
इनमें से हेमलता ने गायब होने से पहले रायबरेली के एक युवक को आखिरी अलविदा संदेश भी भेजा था। पुलिस ने रायबरेली में लड़के के घर जाकर उसके कमरे और बाथरूम की तलाशी ली, लेकिन वहां से भी कोई सुराग नहीं मिला।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS