सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
झारखंड में नाबालिग से गैंगरेप मामले में अब रायपुर पुलिस भी एक्शन में आ गई है। इसे लेकर 10 आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें रायपुर में पदस्थ कॉन्सटेबल केशव राम सिन्हा का भी नाम है। इसके बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उसे सस्पेंड कर दिया है। इसी मामले में कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर भी आरोप लगाए हैं।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि जिले के टेल्को थाने में दुष्कर्म, आपराधिक षड्यंत्र रचने और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल केशव राम सिन्हा के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। अपराध की अत्यंत गंभीर धाराओं के आरोपी कॉन्स्टेबल केशव राम सिन्हा को सस्पेंड किया जाता है।
यह भी पढ़ें…भानुप्रतापपुर उपचुनाव: BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने दिखाई FIR की कॉपी
पीसीसी चीफ ने भाजपा उम्मीदवार पर लगाए थे आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से गैंगरेप और देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत के तौर पर FIR की कॉपी भी मीडिया के सामने रखी है। कहा कि, ब्रह्मानंद नेताम पर टेल्को थाने में केस दर्ज है। यह FIR मई 2019 में धारा 366 a, 376(3), 376ab, 376ad, 120b।4/6 पास्को के तहत दर्ज कराई गई है।
प्रधानमंत्री @narendramodi लाल क़िले से “नारी सुरक्षा” के खोखले भाषण करते हैं।
वहीं @BJP4India ने एक ऐसे व्यक्ति को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है, जिस पर 15 साल की नाबालिग से बलात्कार का आरोप है। यह बात भी चुनावी हलफ़नामे में छिपाई है।#BJP_POCSO_Convict pic.twitter.com/nWx29YXy6G
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 20, 2022
सीएम ने कहा था- निर्वाचन पत्र किसके कहने पर छिपाया
मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि, 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के एक अभियुक्त ब्रह्मानंद नेताम को भाजपा ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। भाजपा प्रत्याशी ने झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध को निर्वाचन शपथ पत्र में किसके कहने पर छुपाया?