
हाइलाइट्स
सिद्धियों से इंकार नहीं किया जा सकता: भूपेश बघेल
ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए : भूपेश बघेल
रायपुर: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के चमत्कार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को सिद्धियां मिलती हैं और रामकृष्ण भगवान बुद्ध इसके उदाहरण हैं. सिद्धियों से इंकार नहीं किया जा सकता. चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, क्योंकि ये जादूगरों का काम है. इससे समाज में जड़ता आती है.
उन्होंने कहा है कि ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए. यह जादूगरों का काम है. ऋषि-मुनियों ने इसको रोका था कि इस प्रकार से सिद्धियों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. पीर-फकीर के द्वारा ताबीज देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने कितनी की है पढ़ाई, कैसा है उनका फैमिली बैकग्राउंड
आपके शहर से (रायपुर)
वहीं मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने एक कार्यक्रम में बागेश्वर महाराज के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा कोई चमत्कारी नहीं है. वह अंधविश्वासी हैं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं अंधविश्वास पर विश्वास नहीं करता.यदि वह चमत्कारी है, तो मध्य प्रदेश का कर्जा माफ करके दिखाएं तो प्रदेश का विकास अपने आप ही हो जाएगा. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंदसिंह ने कहा कि बागेश्वर महाराज कोई सनातन धर्म का प्रचार नहीं कर रहे हैं. धर्म के नाम पर अपनी तिजोरी भर रहे हैं, उनसे ज्यादा सनातनी उन्होंने स्वयं को बताया डॉ गोविंदसिंह ने कहा मैं भी बचपन से गीता रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारत का हर नागरिक सनातनी है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति में भाग नहीं लेना चाहिए, तो जनता उनका वर्चस्व समाप्त कर देगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बागेश्वर बाबा इतने चमत्कारी हैं तो महाराष्ट्र के नागरिक के द्वारा नागपुर मैं प्रकरण दर्ज करवाने की बात बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर क्यों भाग गए? वह उसे भस्म कर देते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 09:13 IST