
Chhattisgarh Raipur Murder During Bargaining While Buying Vegetables: रायपुर में सब्जी खरीदते समय मोलभाव करने पर एक ग्राहक की हत्या कर दी गई। ग्राहक ने कद्दू का दाम कम करने को कहा तो दुकानदार ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसका सिर फट गया और काफी खून बह गया। घटना उरला के खमतराई थाना क्षेत्र की है।
Chhattisgarh Raipur Murder During Bargaining While Buying Vegetables: मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नारायण सिंह (50) है, जो बिहार के छपरा के धोबाही गांव का रहने वाला था। नारायण की हत्या सब्जी दुकानदार रेशम ढीमर उर्फ गोलू ढीमर (28) ने की। आरोपी गोलू ढीमर महासमुंद जिले के पिथौरा रावंभाठा का रहने वाला है।
अब जानिए कैसे हुआ विवाद और फिर हत्या?
Chhattisgarh Raipur Murder During Bargaining While Buying Vegetables: दरअसल, यह घटना 22 मार्च की शाम 6 बजे की है। नारायण सिंह सब्जी खरीदने रावंभाठा बंजारी मंदिर के पास गोलू ढीमर के पास पहुंचा था। इस दौरान नारायण ने कद्दू उठाकर रेट पूछा तो वह मोलभाव करने लगा।
Chhattisgarh Raipur Murder During Bargaining While Buying Vegetables: इस दौरान दुकानदार गोलू रेट कम न करने और ग्राहक की बातों से नाराज हो गया। वह नारायण सिंह से बहस करने लगा। गोलू ने ग्राहक को खूब गाली दी। विवाद बढ़ने पर उसने कहा कि वह उसे जान से मार देगा।
नारायण को मुक्का मारा, फिर जमीन पर पटक दिया
Chhattisgarh Raipur Murder During Bargaining While Buying Vegetables: विवाद बढ़ने पर गोलू गुस्से में आ गया और नारायण को मुक्का मारने लगा, फिर आरोपी गोलू ने नारायण को उठाकर सिर के बल जमीन पर पटक दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
Chhattisgarh Raipur Murder During Bargaining While Buying Vegetables: घायल को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान नारायण की मौत हो गई। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा पुलिस ने बताया कि खमतराई थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
Chhattisgarh Raipur Murder During Bargaining While Buying Vegetables: पूछताछ के बाद आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है, जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS