छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा 21 मार्च को, महापौर पेश करेंगे बजट, ये होगा खास

विस्तार

रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक 2 मार्च को होगी। इसमें मेयर बजट पेश करेंगे। यह बैठक 21 मार्च मंगलवार को सुबह 11 बजे रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन के प्रथम तल स्थित महापौर कार्यालयीन कक्ष में होगी। 

इस क्रम में नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने लगातार दूसरे दिन रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत सभी एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों की बैठक ली। सामान्य सभी की बैठक में सभी एजेंड़ों पर एक घंटे की बैठक होगी। इसमें प्रश्नकाल को लेकर चर्चा और विचार-विमर्श किए जाएंगे। बैठक को लेकर तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। सामान्य सभा की बैठक के पूर्व नगर निगम सत्ता पक्ष पार्षद दल के जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षदगणों के साथ एजेंडावार तैयारियों के सन्दर्भ में चर्चा की गई। इस दौरान नगर निगम अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा, निगम सचिव विनोद पाण्डेय उपस्थित थे। 

Source link

Show More
Back to top button