
Raipur medical student Korba commits suicide by hanging herself: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान छाया गौतम (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पिछले 5 साल से रायपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वह रेडियोथेरेपी विभाग में पीजी की छात्रा थी। 13 जून को छाया का शव उसके घर में मिला।
मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। छाया करीब 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा आई थी। रायपुर से लौटने के बाद से ही वह मानसिक तनाव में थी। उसने अपने पिता शशि भूषण गौतम से बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई तरह की परेशानियां आ रही हैं।

वह अस्पताल में इलाज भी करा रही थी
पिता ने कोरबा के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज भी शुरू करा दिया था। शुक्रवार की सुबह जब घर में कोई नहीं था, छाया ने क्वार्टर में फांसी लगा ली। उस समय उसके पिता ड्यूटी पर थे। घरवालों ने फोन कर उन्हें सूचना दी।
डॉक्टर बनना चाहती थी छाया
बता दें कि छाया के पिता एसईसीएल कर्मचारी हैं, वे काला मंदिर क्षेत्र के एम 55 माइनस क्वार्टर में रहते थे। घटना के समय मां भी बाहर गई हुई थी। छाया के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी और उसका सपना डॉक्टर बनने का था।
दोस्तों से होगी पूछताछ
कुसमुंडा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज किया है। जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज और छाया के दोस्तों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने मृतक छाया को श्रद्धांजलि दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS