छत्तीसगढ़धर्मस्लाइडर

रायपुर में अनोखी गणेश जी मूर्ति: 11 हजार लॉकिंग प्लेट, नट- बोल्ट से बने भगवान गणेश, 1 हजार किलो है वजनी

Raipur Lord Ganesha made of 11 thousand locking plates, nuts and bolts: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार भी गणपति बप्पा का अनूठा रूप देखने को मिल रहा है. यहां शहर में लोहे के 11 हजार लॉकिंग प्लेट, बोल्ट, नट, वाइसर और स्क्रैप मटेरियल से गणेश जी बनाए जा रहे हैं. इस अनूठी कलाकृति को अशोक देवांगन की टीम तैयार कर रही है.

नट बोल्ट से बने इस गणपति की ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 8 फीट है. इसका वजन 1000 किलोग्राम है. यह प्रतिमा प्रशिक्षु कारीगरों की मदद से बेहद कम समय में तैयार की गई है. स्क्रैप के जादूगर की देशभर में हैं अद्भुत कलाकृतियां प्राप्त जानकारी के अनुसार स्क्रैप के जादूगर कहे जाने वाले अशोक देवांगन कई जगहों पर अपनी कलाकृति का बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में अवैध क्लीनिक्स पर एक्शन: डॉक्टर का फर्जी नर्सिंग होम सील, जानिए क्यों किसने की कार्रवाई ?

इससे पहले अशोक देवांगन कई जगहों के लिए लोहे के स्क्रैप से प्रतिमाएं बना चुके हैं. अशोक देवांगन देश के अलग-अलग रेलवे कारखानों, दिल्ली के इंडिया गेट, ताजमहल, कुतुब मीनार और 500 से ज्यादा बस्तर आर्ट में कलाकृतियां बना चुके हैं.

इन जगहों पर बन रही हैं मूर्तियां

इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में गणेश प्रतिमाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है, जहां करीब 50 से 60 हजार प्रतिमाएं बन रही हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर और सरगुजा समेत विभिन्न जिलों में करीब 1500 मूर्तिकार इन मूर्तियों को बना रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन बिक्री का चलन भी बढ़ा है और कलाकार सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए अपने उत्पाद बेच रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण से 2 की मौत: वैक्सीनेशन से मासूमों की डेथ से कटघरे में सिस्टम, जानिए क्या है पूरा मामला ?

छत्तीसगढ़ के कारीगरों का हुनर ​​अब पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है। बप्पा की मूर्तियां महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा जैसे दूसरे राज्यों में भी भेजी जाती हैं, जहां इनकी काफी मांग रहती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button