छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

रायपुर के होटल ट्राइटन में शाकाहारी सूप की जगह नॉनवेज सूप परोसा: जैन-अग्रवाल समाज के लोग मैनेजर पर भड़के, कहा- धर्म और आस्था से खिलवाड़ किया

Raipur Hotel Triton served non-veg soup instead of vegetarian soup: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल ट्राइटन में लोगों को वेज सूप की जगह नॉनवेज सूप परोसा गया। इससे जैन और अग्रवाल समाज के लोग नाराज हो गए। उन्होंने होटल मैनेजर को फटकार लगाई और हंगामा किया। उन्होंने तेलीबांधा पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धर्म और आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता मनीष जैन, आयुष बजाज, आकाश अग्रवाल, मयंक गोयल समेत अन्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे 8 मार्च को तेलीबांधा स्थित होटल ट्राइटन गए थे। वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने कार्यक्रम में ट्रैवल एजेंट्स को बुलाया था। इस कार्यक्रम के बाद डिनर शुरू हुआ।

लोगों का मैनेजर पर गुस्सा फूट पड़ा

आरोप है कि होटल प्रबंधन ने डिनर में वेज सूप का टैग लगाकर नॉनवेज सूप परोस दिया। जब इसकी जानकारी जैन और अग्रवाल समाज के लोगों को हुई तो हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने मैनेजर को फटकार लगाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि लोग मैनेजर पर चिल्ला रहे हैं, लेकिन वह अपनी गलती नहीं मान रहा है।

होटल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा

इस मामले में लोगों ने तेलीबांधा पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल से भी मांग की है कि जांच के दौरान इस होटल को बुकिंग न दी जाए। इसके अलावा होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मामले में होटल के सीईओ अंशुमान का कहना है कि वेज सूप की जगह नॉनवेज सूप परोसना गलत है। 200 लोगों के लिए बुफे में दोनों ऑप्शन रखे गए थे। गलती से किसी ने वेज की जगह नॉनवेज सूप ले लिया होगा। प्रबंधन इसके लिए माफी मांगने को भी तैयार था।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button