छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Raipur हाई प्रोफाइल Sex Racket की कहानी: 2 महिला दलाल समेत 17 अरेस्ट, ऐप में फोटो और रेट फिक्स, 2 ‘रशियन गर्ल’ पहले ही जेल में

Raipur High Profile Sex Racket Story: रायपुर में वीआईपी रोड पर रशियन युवती के हंगामे के बाद सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक पुलिस ने 2 महिला दलाल समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 2 विदेशी युवतियां और एक वकील पहले से ही जेल में हैं।

Raipur High Profile Sex Racket Story: ये आरोपी देह व्यापार के लिए दूसरे राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी लड़कियों को रायपुर बुलाते थे। यह पूरा सौदा ऐप के जरिए होता था। इसका मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है। इसके अलावा रायपुर, कवर्धा, अंबिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर और भिलाई से भी गिरफ्तारियां हुई हैं।

ऐप के जरिए चल रहा था रैकेट

Raipur High Profile Sex Racket Story: पुलिस टीम ने आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की। जांच के दौरान लोकेंटो ऐप के जरिए दूसरे देशों और राज्यों की लड़कियों के फोटो और कई व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी मिली है।

Raipur High Profile Sex Racket Story: पुलिस ने डिजिटल डेटा का विश्लेषण कर रायपुर में देह व्यापार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। ये देह व्यापार चलाने वाले ऐप के जरिए अपने ग्राहकों को लड़कियों के फोटो और रेट की जानकारी देते थे।

उज्बेकिस्तान की लड़की को मिले 27 हजार

Raipur High Profile Sex Racket Story: उज्बेकिस्तान की लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जुगल कुमार के बुलाने पर मुंबई से रायपुर आई थी। रायपुर में उसकी मुलाकात भावेश आचार्य से हुई, जिसके बदले उसे 27 हजार दिए गए।

पुलिस ने रवि ठाकरे और जगेंद्र उके उर्फ ​​मोहन को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था, जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

Raipur High Profile Sex Racket Story: 5-6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे वीआईपी रोड पर बिलासपुर से गुजर रही एक कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार को घेर लिया। कार की नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी थी। इस पर ‘भारत सरकार’ लिखा था। कार में एक विदेशी युवती नोरा (बदला हुआ नाम) और एक युवक जो सरकारी वकील भी है, सवार थे।

Raipur High Profile Sex Racket Story: युवती विदेशी नागरिक लग रही थी। आस-पास खड़े लोग उसे रशियन रशियन कहने लगे। हंगामा होने पर थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को थाने चलने को कहा, लेकिन विदेशी युवती अपना फोन मांगने लगी।

युवती ने मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी पर उसका फोन छीनने का आरोप लगाया। करीब 45 मिनट तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा। इसके बाद दोनों को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया और थाने ले आई। उनसे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button