
रायपुर। सीए चेतन तारवानी के खिलाफ राजधानी की एक महिला अंशु जोत सिंघानी ने छेड़छाड़ और अभद्र भाषा के प्रयोग की शिकायत पुलिस में करते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में मंदिर हसौद थाने में घटनाक्रम की लिखित शिकायत की है।
प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए इवेंट संचालक अनिल जोत सिंघानी की पत्नी अंशु जोत सिंघानी ने एसपी से गुहार लगाई कि चेतन तारवानी के खिलाफ शिकायत के बाद भी मंदिर हसौद पुलिस एफआइआर दर्ज नहीं कर रही है।
पीड़िता ने कहा कि घटना 28 अगस्त की है। सेरीखेड़ी स्थित शैमराक ग्रीन होटल में एक किटी पार्टी के दौरान तारवानी ने अमर्यादित व्यवहार किया साथ ही अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया। पुलिस में घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले में सीए चेतन तारवानी का वीडियो भी वायरल हो रहा है,जिसमें वह कह रहे हैं कि इवेंट संचालक अनिल जोत सिंघानी आपसी रंजिश निकाल रहे हैं। यह पूरा विवाद किटी पार्टी में पैसों के लेन-देन को लेकर था, जिसके बाद अनिल अपनी पत्नीं को सामने लाकर झूठे आरोप लगवा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में सिंधी समाज में भी खलबली मची हुई है, क्योंकि समाज के कई प्रतिनिधि महिला और तारवानी के पक्ष में आ चुके हैं।