छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG News: आकर्षी ने मालविका को हराकर बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ को दिलाया स्वर्ण पदक

Publish Date: | Thu, 06 Oct 2022 03:21 PM (IST)

रायपुर। नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के नाम गोल्ड मेडल। शटलर आकर्षी कश्यप ने मालविका बंसोड़ को 21-08, 22-20 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। नेशनल गेम्स में यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले स्केटिंग में आया था। गुजरात मे छग की आकर्षी कश्यप बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल्स में फायनल में पहली वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को 44 मिनट के संघर्ष में हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।

पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम सूरत में चल रही इस प्रतियोगिता में आकर्षी ने पहला सेट आसानी से 21-8 से जीत लिया दूसरे सेट में मुक़ाबल संघर्षपूर्ण हुआ जिसमें आकर्षी 22-20 से जीतकर राज्य को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाब हो गयी।

अपनी इस विजय के पश्चात आकर्षी ने छग शासन ,खेल एवम युवा कल्याण विभाग,छग ओलंपिक संघ , छग बैडमिंटन संघ को आभार दिया इस प्रतियोगिता में आकर्षी ने ने सेमीफाइनल में कर्नाटक की तान्या हेमंत को 21-13,21-15 से हराया। आकर्षी को राज्य खेल मंत्री उमेश पटेल सहित राज्य बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारीयो खेल संचालक श्वेता सिन्हा ने बधाई एवम फायनल के लिए शुभकानाएं दी

Posted By: Pramod Sahu

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 

Source link

Show More
Back to top button