
Husband-wife, 2 children killed and buried in garden Raigarh Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है। पति-पत्नी और 2 बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को बगीचे में दफना दिया गया। बंद घर से दुर्गंध आने पर इसका पता चला। पुलिस ने चारों शवों को बाहर निकाल लिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
Husband-wife, 2 children killed and buried in garden Raigarh Chhattisgarh: मृतकों की पहचान पति बुधराम उरांव, पत्नी सोहदरा, बेटे अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। हत्या किसने और क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। बुधराम राजमिस्त्री का काम करता था।
पिछले 4 दिनों से बंद था घर
Husband-wife, 2 children killed and buried in garden Raigarh Chhattisgarh: थुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव का घर पिछले 4 दिनों से बंद था। अंदर से तेज दुर्गंध आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया।
Husband-wife, 2 children killed and buried in garden Raigarh Chhattisgarh: घर का कमरा खोलने पर अंदर कई जगह खून के धब्बे दिखाई दिए। ज़मीन में दफ़नाने के निशान भी मिले। कब्र खोदने पर अंदर पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव मिले। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है।
एक बेटी घर के बाहर होने के कारण बच गई।
Husband-wife, 2 children killed and buried in garden Raigarh Chhattisgarh: स्थानीय महिला भुवनेश्वरी यादव का कहना है कि घर बंद था, जब पड़ोस के एक लड़के ने अंदर देखा तो उसे खून के धब्बे दिखाई दिए। इसके बाद यह खबर पूरे गाँव में फैल गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
Husband-wife, 2 children killed and buried in garden Raigarh Chhattisgarh: घर में पति-पत्नी और तीन बच्चे रहते थे, लेकिन एक बेटी अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही है। वह बाहर थी, इसलिए अब परिवार में सिर्फ़ वही ज़िंदा बची है। हत्या करने वालों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए, चाहे हत्यारा कोई भी हो।
घर के अंदर हत्या, बगीचे में दफ़नाया
एसपी दिव्यांग पटेल के अनुसार, गुरुवार सुबह सूचना मिली कि एक घर में खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची तो पता चला कि पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी गई है। घर के अंदर कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद शव को पिछवाड़े में दफना दिया गया।
Husband-wife, 2 children killed and buried in garden Raigarh Chhattisgarh: एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक, मंगलवार शाम को उसके कुछ रिश्तेदार उससे मिलने घर आए थे। उन रिश्तेदारों की भी पहचान की जा रही है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे