‘कैप्टन’ की नई सियासी ‘उड़ान’: पूर्व CM अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अपनी नई पार्टी का किया ऐलान
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. इसी के साथ कैप्टन ने अपनी नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया है.
नई पार्टी का किया ऐलान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बना ली है. कैप्टन की पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ रखा है. उन्होंने हाल ही में पार्टी के नाम को लेकर कहा था कि चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद नाम का ऐलान करेंगे.
कैप्टन जल्द देंगे पार्टी से इस्तीफा: कांग्रेस छोड़ रहा हूं, अपमान सहन नहीं होता- पूर्व CM अमरिंदर
18 सितंबर को सीएम पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से खींचतान के बीच 18 सितंबर को कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. तब उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर पूछे गए सवालों पर कहा था कि हम दोस्तों और करीबियों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे. इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी.
सिद्धू पर फिर बोला हमला
इसके साथ ही पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने ठीक नहीं किया. पार्टी एक दिन इसके लिए पछताएगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001