छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: यात्रीगण कृपया ध्यान दें; अब फटाफट मिलेगा टिकट, इन 34 जगहों पर रहेगी पीआरएस काउंटर की व्यवस्था

विस्तार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराने के लिए हमेशा कार्य करती रहती है। यात्रियों को शानदार सुविधा निरंतर उपलब्ध कराया जाता है। अब इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने तीनों रेल मंडलों यानी बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के अंतर्गत आने वाले सभी 318 स्टेशनों में यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली शुरू कर रहा है।

रेल यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 207 अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस), 94 यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), 14 यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके), 8 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस), 96 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) तथा 105 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा उपलब्ध है। बिलासपुर शहर के अंतर्गत तहसील कार्यालय एवं हाईकोर्ट भवन तथा रायपुर शहर में एयरपोर्ट, विधानसभा एवं रविशंकर यूनिवर्सिटी में यात्री आरक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

यहां पर रहेगी ये सुविधा

 इसके साथ ही सम्पूर्ण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्थानों जैसे मुंगेली, बलौदा, अमरकंटक पोस्ट ऑफिस, कोरबा पोस्ट ऑफिस, अम्बिकापुर पोस्ट ऑफिस, जशपुर नगर पोस्ट ऑफिस, सूरजपुर, बैकुंठपुर, बेमेतरा पोस्ट ऑफिस, बलौदाबाजार, कांकेर, कवर्धा, एयरपोर्ट नागपुर, खैरागढ़, छिंदवाड़ा, गढ़चिरौली, मोतीबाग, सकरधारा पोस्ट ऑफिस, भंडारा पोस्ट ऑफिस, डिंडोरी पोस्ट ऑफिस, शंकर नगर पोस्ट ऑफिस आदि स्थानों में यह सुविधा प्रदान की गई है। 

खड़े होकर टिकट खरीदने की बाध्यता खत्म

इसके साथ ही ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षित ई-टिकट के बाद मोबाइल से ऐप द्वारा जनरल टिकट खरीदने की सुविधा यात्रियों को दी गई है । इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर आकार टिकट काउंटर से लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने की बाध्यता समाप्त हो गई है । यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली लाइनों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने के उद्देश्य से घर बैठे यात्रा टिकट बुकिंग के साथ साथ सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने के लिअ यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है।

आसानी से पाएं टिकट

यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे आसानी के साथ त्वरित अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त किये जा सकते हैं । इस यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को यात्रियो का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है एवं दिनों-दिन इस सुविधा के उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। 

तिल्दा नेवरा के नए भवन का उद्घाटन

महानिरीक्षक/ रेलवे सुरक्षा बल/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/ बिलासपुर महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी तिल्दा नेवरा के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेल्वे सुरक्षा बल, रायपुर श्री संजय कुमार गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में पोस्ट प्रभारी आरपीएफ भाटापारा, चौकी प्रभारी डीके शास्त्री के साथ मुख्य स्टेशन प्रबंधक तिल्दा नेवरा, पीडब्लूआई, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के साथ रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। महानिरीक्षक ने रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा एवं भाटापारा के बल सदस्य का सुरक्षा सम्मेलन लिया, जिसमें बल्कि समस्याओं की जानकारी ली। 

महानिरीक्षक ने की इंजीनियरिंग विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा

उन्होंने रेलवे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तथा यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा करने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की समझाईश दी। सभी बल सदस्यों को दी रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा नेवरा के नवीन भवन बनने में इंजीनियरिंग विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की। रेलवे सुरक्षा बल तिल्दा नेवरा केबल सदस्यों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है। महा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा आरपीएफ चौकी तिल्दा नेवरा का निरीक्षण भी किया गया जिसमें सभी दस्तावेजों एवं रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों को दुरुस्त पाया और सभी बल सदस्यों को निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

Source link

Show More
Back to top button