स्लाइडर

DAVV: कुलपति के विरोध में यूनिवर्सिटी में लगा होर्डिंग, विरोध प्रदर्शन भोपाल तक पहुंचा

इंदौर की डीएवीवी यूनिवर्सिटी में कुलपति रेणु जैन को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों के साथ अब इसमें छात्र संगठन भी कूद पड़े हैं। एबीवीपी इस मामले को भोपाल तक ले गई है और राज्यपाल को इस विषय में पत्र लिखा है। एबीवीपी की मांग है कि कुलपति को जल्द से जल्द हटाया जाए। एबीवीपी का कहना है कि कुलपति की वजह से यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं। 

यूनिवर्सिटी में लगे होर्डिंग, पहली बार हुआ ऐसा

यूनिवर्सिटी में कुलपति रेणु जैन के विरोध में होर्डिंग लगा दिया गया। जब छात्र सोमवार को सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही होर्डिंग लगा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कुलपति के विरोध में होर्डिंग लगा हो। हालांकि होर्डिंग किसने लगाया है इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। एबीवीपी और एनएसयूआई ने होर्डिंग लगाने की बात से इनकार किया है। दोनों ही संगठनों का कहना है कि होर्डिंग छुपकर नहीं लगाया जाता। संगठन यदि ऐसा करता तो सबके सामने करता। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों ने देर रात होर्डिंग लगाया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर संबंधित छात्रों पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। 



विरोध प्रदर्शन

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलपित रेणु जैन को हटो की मांग की। यूनिवर्सिटी के गेट पर लगे होर्डिंग के सामने ही एबीवीपी ने प्रदर्शन किया। 


Source link

Show More
Back to top button