छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ से अयोध्या दूर नहीं: नए National Highway सहित 13 कार्यों के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालय भेजा, CM साय ने की गडकरी से मुलाकात

Proposal for Chhattisgarh to Ayodhya National Highway Nitin Gadkari CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ से आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू होने के बाद अयोध्या को सड़क मार्ग से भी जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर राज्य सरकार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय सड़क निधि के तहत 1383 करोड़ रुपए के 13 कार्यों के प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं।

Proposal for Chhattisgarh to Ayodhya National Highway Nitin Gadkari CM Vishnudeo Sai: दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार से दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं, आदिवासी क्षेत्रों और अयोध्या से सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

आदिवासी इलाकों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का प्रस्ताव

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के सामाजिक, आर्थिक उन्नति और सुदूर आदिवासी क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव रखा। साथ ही कुछ मार्गों को नेशनल हाईवे का दर्जा दिए जाने और नए हाईवे बनाने पर भी बात की गई। जिससे प्रदेश की कनेक्टिविटी अन्य जगहों से मजबूत हो सके।

रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर-उत्तरप्रदेश मार्ग :

  • यह बॉर्डर तक कुल 282 किमी तक का मार्ग है। इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की गई है। यह मार्ग प्रदेश के चार जिलों से होकर गुजरता है और अयोध्या से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।

कवर्धा-राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग :

  • इसे भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया गया है। यह कुल 482 किमी लंबा राज्य के कुल 6 नेशनल हाईवे और 5 जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। यह सड़क बनने से बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुख्य मार्ग से जुड़ेगा और नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी।

इन सड़क मार्गों पर भी दिए गए प्रस्ताव

  • रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा-बलौदाबाजार मार्ग, केंवची-पेंड्रारोड-पसान-कटघोरा मार्ग, मुंगेली-नवागढ़-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग-झलमला मार्ग, राजनांदगाँव-मोहला-मानपुर मार्ग, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित करें।
  • रायपुर शहर से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। एनएच 130बी से 53 को जोड़ने वाले मार्ग नेशनल हाईवे घोषित हो। यह मार्ग एनएच घोषित होने से रायपुर शहर का रिंग रोड पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग हो जाएगा।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में कटघोरा से अंबिकापुर तक फोर लेन चौड़ीकरण करने और एनएच 53 पर टाटीबंध से तेलीबांधा तक सुरक्षित यातायात के लिए सरोना चौक, उद्योग भवन, और तेलीबांधा चौक पर ग्रेड सेपरेटर किया जाए।
  • नेशनल हाईवे की वार्षिक योजना 2024-25 में एनएच 30 धमतरी से जगदलपुर, एनएच 130बी में रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग फोर लेन किया जाए।
  • रायपुर-दुर्ग एनएच 53 के दो जंक्शन सिरसा गेट और खुर्सीपार जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण के स्वीकृति दी जाए।

सड़क कांग्रेस के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण

Proposal for Chhattisgarh to Ayodhya National Highway Nitin Gadkari CM Vishnudeo Sai: सीएम साय ने कहा कि राज्य में सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया गया है।

Proposal for Chhattisgarh to Ayodhya National Highway Nitin Gadkari CM Vishnudeo Sai: इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर में रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वां वार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित किया गया है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !

इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई

इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 बैगा आदिवासियों की मौत: CM विष्णुदेव साय बोले- अफसरों को दिए जांच के निर्देश, कहा- बैगा जनजाति के लिए लगेंगे Special Health Camps

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की इनसाइड स्टोरी: 3 करोड़ पेटी शराब बेच कमाए 1920 करोड़, 319 करोड़ कमीशन, जानिए गरियाबंद समेत 15 जिलों का कनेक्शन ?

इसे भी पढ़ें- कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार: MP पर 3 लाख 50 अरब का उधार, कर्ज लेकर कर्ज चुका रही, 792 प्रोजेक्ट अटके, जानिए क्यों बढ़ा इतना कर्ज ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button