Sports Latest News: BCCI Central Contract में Richa Ghosh और Jemima Rodrigues का प्रमोशन
Sports Desk. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा गुरुवार को महिला क्रिकेटरों के लिए वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा (BCCI Central Contract) की गई. इसमें युवा विकेटकीपर रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स को ‘बी’ ग्रेड में प्रमोशन मिला है जबकि शिखा पांडे और तानिया भाटिया बाहर को बाहर कर दिया गया है. यह कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई के 2022-23 सत्र के लिए है. अमूमन कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर से सितंबर का होता है लेकिन बीसीसीआई ने गुरुवार को इसका ऐलान किया.
भारतीय महिला टीम की कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है. उनके साथ स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना और दीप्ति शर्मा को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है. इस स्पिन ऑलराउंडर को ‘बी’ से ‘ए’ श्रेणी में प्रमोट किया गया है.
IPL 2023: विराट कोहली ने कर दी बड़ी गलती, लग सकता है बैन, आरसीबी की बढ़ी मुश्किलें…
वहीं, लेग स्पिनर पूनम यादव को बीसीसीआई के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया है. वह पिछले वर्ष ‘ए’ श्रेणी की खिलाड़ी थी. वह मार्च 2022 के बाद से भारत के लिए नहीं खेली हैं.
बीसीसीआई ने इस बार अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या में भी कटौती की है. पिछले वर्ष यह संख्या 19 थी जिसे घटाकर 17 कर दिया गया है. इसका खामियाजा तेज गेंदबाज शिखा और विकेटकीपर तानिया को भुगतना पड़ा है.
पिछले वर्ष ‘बी’ श्रेणी की इन दोनों खिलाड़ियों को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है. स्पिन गेंदबाज राधा यादव को डिमोट कर ‘बी’ से ‘सी’ ग्रेड में डाल दिया गया है. ‘ए’ ग्रेड वाले खिलाड़ी को मैच फीस से इतर 50 लाख, ‘बी’ वाले को 30 लाख और ‘सी’ श्रेणी में 10 लाख रुपए मिलते हैं.
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी
ग्रेड-ए : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मानधना और दीप्ति शर्मा.
ग्रेड-बी : रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़.
ग्रेड-सी : मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस. मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS