एनसीसी दिवस पर कैडेट ने युद्ध की प्रस्तुति दी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित स्टेट हाईस्कूल का मैदान रविवार को ‘वॉर जोन’ में बदल गया था। यहां गोलियां और बम बरसाए जा रहे थे। बचने के लिए कभी पेड़ों की आड़ ली जाती तो कभी जमीन पर लेट जाते। इस दौरान कुछ लोगों को बंदूक में लगे चाकुओं से भी मार दिया गया। छापामार इस लड़ाई में कुछ लोग घायल भी हुए, जिन्हें उनके साथी दुश्मनों से बचाकर निकाल लाए और आखिरी में जीत मिली। यह सब एनसीसी के कैडेट थे, जो दो देशों के बीच होने वाली लड़ाई का प्रदर्शन कर रहे थे।
दरअसल, 27वें एनसीसी दिवस समारोह पर कैडेट ने दुश्मनों से युद्ध की शानदार प्रस्तुति दी। जवानों की तरह यूनिफार्म पहने कैडेट उनकी तरह ही लड़ाई का प्रदर्शन कर रहे थे। कभी बचने का प्रयास करते तो कभी लेटकर गोलियां चलाते। इस दौरान तोप से भी गोले दागे गए और विस्फोट किया गया। भारत माता की जय और हर-हर महादेव के नारों के साथ जवान अपने दुश्मनों से टक्कर ले रहे थे। कुछ घंटे चली इस लड़ाई के बाद कई दुश्मन मारे गए तो कई ने हथियार डाल दिए।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रोहित कुमार कौशिक, एनसीसी के अफसर, गणमान्य नागरिक सहित कई लोग मौजूद रहे। इससे पहले ध्वजारोहण किया गया और कैडेट ने परेड कर सलामी दी। कमान अधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया। वहीं एनसीसी शपथ ग्रहण हुआ तो राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर भी सुनाया गया। इस दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।