छत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में आज फिर लगी आग, जानिए देशभर में आज कितना बढ़ा रेट…

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) सहित कई जिलों व शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमत में आज फिर इजाफा हुआ है. देश के कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. ऐसे में बीते दिन राजधानी रायपुर में आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत 103.95 (+0.34)रुपये प्रति लीटर थी, जो कि आज बढ़कर 104.62 (+0.67)रुपये प्रति लीटर हो गई है.

वहीं, डीजल की कीमत बीते दिन 102.55 (+0.37)रुपये प्रति लीटर थी, जो कि आज बढ़कर 103.30 (+0.75) रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Price of petrol and diesel) में बदलाव नजर आये हैं.

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत…

राज्य/शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली106.89 (+0.35)95.63 (+0.35)
मुंबई112.74 (+0.33)103.60 (+0.38)
कोलकाता107.07 (+0.34)98.35 (+0.35)
अमृतसर108.56 (+0.34)98.40 (+0.35)
आगरा103.58 (+0.34)95.79 (+0.35)
भोपाल115.50 (+0.37)104.86 (+0.38)
गुवाहाटी102.82 (+0.71)95.35 (+0.74)
पटना110.40 (+0.40)102.18 (+0.36)

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम…

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर110.28 (+0.36)101.21 (+0.37)
दंतेवाड़ा108.19 (+0.67)106.85 (+0.75)
जगदलपुर107.40 (+0.67)106.07 (+0.75)
नारायणपुर107.40 (+0.67)105.67 (+0.75)
जशपुर106.49 (+0.67)105.16 (+0.74)
कांकेर105.83 (+0.67)104.50 (+0.75)
अंबिकापुर105.73 (+0.67)104.42 (+0.75)
कवर्धा105.58 (+0.67)104.26 (+0.75)
रायगढ़105.57 (+0.67)104.25 (+0.75)
सूरजपुर105.56 (+0.67)104.25 (+0.75)
राजनांदगांव105.39 (+0.67)104.07 (+0.75)
धमतरी105.23 (+0.67)103.91 (+0.75)
बिलासपुर105.30 (+0.67)103.99 (+0.75)
दुर्ग104.93 (+0.67)103.61 (+0.75)
महासमुंद104.86 (+0.67)103.54 (+0.75)
रायपुर104.62 (+0.67)103.30 (+0.75)

तेल कंपनियों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 0.35 रुपये (106.89 रुपये प्रति लीटर) और 0.35 रुपये (95.62 रुपये प्रति लीटर) बढ़ीं.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 रुपये प्रति लीटर (0.34 रुपये ऊपर) और डीजल की कीमत आज 103.63 रुपये/लीटर (0.37 रुपये ऊपर) हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.73 रुपये/लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.92 रुपये/लीटर है.

Show More
Back to top button