MP News: CA की तैयारी कर रहे छात्र की मंदिर में हत्या, शिवलिंग के पास खून से लथपथ मिली लाश
मंदिर में जांच करती फॉरेंसिक टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ग्वालियर के एक शिवमंदिर में सोमवार को सीए की तैयारी कर रहे एक छात्र की अज्ञात आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी। लाश को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैसे ही छात्र भगवान के आगे सिर झुका रहा होगा किसी ने पीछे से काफी तेजी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मंदिर में शिवलिंग के पास युवक की लाश खून से सनी मिली, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिंक साइंस एक्सपर्ट की टीम भी मामले की जांच कर रही है।
घटना गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के ठीक सामने शिव मंदिर की है। मृतक इसी क्षेत्र का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार शहर के गोल पहाड़िया तिघरा रोड निवासी रिंकू उर्फ अमर रजक (26) पुत्र रामबाबू रजक CA (चार्टट अकाउंटेंट) की तैयारी कर रहा था। वह सोमवार सुबह 6:30 बजे घर के पास ही पुराने शिव मंदिर में पूजा करने के गया था। इसी मंदिर में उसकी लाश खून से सनी मिली। मंदिर सुनसान इलाके में होने के चलते काफी देर तक शव वहीं, पड़ा रहा, जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को मामले की जानकारी दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी लगते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार में दो भाई हैं। छात्र, बड़ा भाई अमित रजक और मां के साथ रहता था। पिता रामबाबू रजक का निधन पहले ही हो चुका है। पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के लिए CCTV कैमरे खंगाल रही है। मृतक के परिजनों ने किसी से भी अनबन की बात से मना किया है, न ही किसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस छात्र के लेनदेन या अफेयर के एंगल से भी जांच कर रही है। उसके मोबाइल की डिटेल भी निकलवाई जा रही हैं।