स्लाइडर

Pravasi Bhartiya Sammelan: उज्जैन कलेक्टर होटल व्यवसायियों से बोले- सेवा ऐसी हो कि मेहमान दिल खोलकर करें तारीफ

ख़बर सुनें

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर उज्जैन में भी तैयारियां हो रही हैं। आला अफसर तैयारियों पर नजर जमाए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसी के मद्देनजर  छोटे एवं मध्यम होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि सेवा से मेहमानों का दिल जीतने का मौका है। 

उज्जैन के विक्रम कीर्ति मन्दिर में ये बैठक की गई थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि होटल व्यवसायी सप्ताहांत पर किराया न बढ़ाएं, पूरे सप्ताह एक समान किराया रखें। होटल के पास पार्किंग की सुविधा विकसित की जाए और अच्छी सेवा से यात्रियों का दिल जीतें। आगामी समय में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इंवेस्टर मीट के मद्देनजर उज्जैन आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार हो। होटल में उन्हें उच्च कोटि की सेवाएं प्रदान की जाएं व समस्त नियम कायदों का पालन किया जाए। 

कलेक्टर ने होटल व्यवसायियों को भविष्य के फायदे भी गिनाए। कहा कि उज्जैन के पर्यटन एवं यहां की अर्थव्यवस्था को श्री महा महाकाल लोक बनने के बाद से गति मिली है। अभी तो श्री महा महाकाल लोक का द्वितीय चरण भी तैयार होना है। इसके बाद जितने लोग आज आ रहे हैं, उससे कहीं बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां आएंगे। यदि अच्छी सेवाएं देंगे तो यात्री गण फिर से आने पर उसी होटल की खोज करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सतत चलने वाला सिलसिला है। यदि सेवा में कमी या व्यवहार में त्रुटि पाई जाएगी तो यहां आने वाले श्रद्धालु आने से कतराएंगे। श्रद्धालुओं के आगमन का निरन्तर लाभ लेने के लिए उच्च कोटि की अतिथि सत्कार परम्परा का हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर उज्जैन में भी तैयारियां हो रही हैं। आला अफसर तैयारियों पर नजर जमाए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसी के मद्देनजर  छोटे एवं मध्यम होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि सेवा से मेहमानों का दिल जीतने का मौका है। 

उज्जैन के विक्रम कीर्ति मन्दिर में ये बैठक की गई थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि होटल व्यवसायी सप्ताहांत पर किराया न बढ़ाएं, पूरे सप्ताह एक समान किराया रखें। होटल के पास पार्किंग की सुविधा विकसित की जाए और अच्छी सेवा से यात्रियों का दिल जीतें। आगामी समय में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इंवेस्टर मीट के मद्देनजर उज्जैन आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार हो। होटल में उन्हें उच्च कोटि की सेवाएं प्रदान की जाएं व समस्त नियम कायदों का पालन किया जाए। 

कलेक्टर ने होटल व्यवसायियों को भविष्य के फायदे भी गिनाए। कहा कि उज्जैन के पर्यटन एवं यहां की अर्थव्यवस्था को श्री महा महाकाल लोक बनने के बाद से गति मिली है। अभी तो श्री महा महाकाल लोक का द्वितीय चरण भी तैयार होना है। इसके बाद जितने लोग आज आ रहे हैं, उससे कहीं बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां आएंगे। यदि अच्छी सेवाएं देंगे तो यात्री गण फिर से आने पर उसी होटल की खोज करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सतत चलने वाला सिलसिला है। यदि सेवा में कमी या व्यवहार में त्रुटि पाई जाएगी तो यहां आने वाले श्रद्धालु आने से कतराएंगे। श्रद्धालुओं के आगमन का निरन्तर लाभ लेने के लिए उच्च कोटि की अतिथि सत्कार परम्परा का हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Show More
Back to top button