स्लाइडर

Politics: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? बताया बीजेपी में तीन साल का अनुभव

विस्तार

मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद, इसकी रेस में शामिल चेहरों को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की भारतीय जनता पार्टी में एंट्री के साथ ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि वे शिवराज के बाद पार्टी में मुख्यमंत्री पद के अगले दावेदार हो सकते हैं। चुनावी साल में ये चर्चा और तेज हो गई है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब खुद इसे लेकर बयान दिया है। एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा, हमारे सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं। उन्होंने ये भी साफ किया कि राजनीति हमारे लिए जनसेवा का माध्यम रही है। हमारा, हमारे पिता और आजी अम्मा के अतीत को जिन्होंने देखा है, वे ये जानते हैं कि हमारा लक्ष्य सेवा है।

‘शिवराज अच्छा कार्य कर रहे’

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अच्छा कार्य कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, इंदौर में दो दिन की इनवेस्टर्स समिट में 15 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। पिछले साल राज्य की जीडीपी ग्रोथ 19 फीसदी से अधिक रही है, जो सभी राज्यों से अधिक है। भारत के दिल में बसे इस राज्य की ओर अब निवेश और अवसरों के लिए भी आसपास के राज्य भी देख रहे हैं।

बेटे की सियासत में एंट्री पर बोले…

जूनियर सिंधिया की सियासत में कब एंट्री होगी। इस सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, वह अपने क्षेत्र में अपनी सोच के मुताबिक कार्य कर रहा है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हमारे परिवार में एक अलिखित नियम है। ये नियम है, एक समय में परिवार का एक ही व्यक्ति राजनीति में होगा, जो हमारे हिसाब से अच्छा है।

बताया बीजेपी में तीन साल का अनुभव…

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में अपने करीब तीन साल के अनुभव को लेकर भी बात की। सिंधिया ने कहा, पहले बैंकर था और दुनिया की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि ये सेक्टर रिजल्ट ओरिएंटेड है। सिंधिया ने कहा, मोदी सरकार का भी यही मंत्र है, इम्प्लिमेंटेशन, एग्जीक्यूशन और गुड गवर्नेंस।

इसी महीने पीएम करेंगे 148वें एयरपोर्ट का उद्घाटन…

उन्होंने उड़ान योजना के तहत सौ नए एयरपोर्ट्स और एयर ऑपरेशन को लेकर निर्धारित लक्ष्य का जिक्र किया। सिंधिया ने कहा कि हमने अब तक ही 73 एयरपोर्ट्स ऑपरेशनल कर लिए हैं। पीएम मोदी की सरकार के आठ साल में ही देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 74 से 147 पहुंच चुकी है। सिंधिया ने कहा कि इसी महीने 148वां एयरपोर्ट भी ऑपरेशनल हो जाएगा और इसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी बढ़ाने का जिक्र किया और साथ ही रीवा में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से किए जा रहे 50 करोड़ के निवेश पर भी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों पर फोकस की बात कही और ये भी जानकारी दी कि ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

Source link

Show More
Back to top button