Politics boils over conversion in Chhattisgarh: बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमाने लगा है। अब यह आग आदिवासी समाज के प्रार्थना घर पर फैल गई है। इस पर राजनीति भी गरमा गई है। धर्मांतरण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। इतना ही नहीं सामाजिक लोग भी इस मुद्दे पर लामबंद होने लगे हैं। हिंदू संगठन और आदिवासी समाज खुलकर मुखर हो गए हैं।
Politics boils over conversion in Chhattisgarh: बिलासपुर जिले में धार्मिक नगरी रतनपुर से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पुडु के आश्रित गांव बंगलाभाठा में आदिवासी समाज ने आदिवासी समाज के लिए प्रार्थना घर बनाया है।
हाल ही में इसका उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कुछ बिशप और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हिंदू संगठनों के साथ लामबंद होकर प्रार्थना घर के विरोध में उतर आए।
Politics boils over conversion in Chhattisgarh:इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर प्रार्थना घर के बहाने क्षेत्र में धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक को कटघरे में खड़ा किया और उन्हें धर्मांतरण का एजेंट बताया।
Politics boils over conversion in Chhattisgarh: इस विरोध के बीच प्रार्थना घर के उद्घाटन का कार्यक्रम जरूर स्थगित कर दिया गया। लेकिन अब इस पर राजनीति और सामाजिक गोलबंदी शुरू हो गई है, जिससे धर्मांतरण का मुद्दा ज्वलंत मुद्दा बन गया है।
जानबूझकर धर्मांतरण के नाम पर राजनीति की जा रही है- अटल श्रीवास्तव
कोटा के कांग्रेस विधायक और आदिवासी समाज के लोग अब इस पर एकजुट हो गए हैं। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने सीधे तौर पर भाजपा पर धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस विधायक का कहना है कि भाजपा और भगवाधारी गुंडे कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाना चाहते हैं। इसलिए वे जानबूझ कर धर्मांतरण के नाम पर इस पर राजनीति कर रहे हैं। प्रार्थना घर का निर्माण आदिवासी समुदाय ने मिलकर किया है। धर्म को मानने या न मानने की सभी को अपनी-अपनी स्वतंत्रता है।
इसके बावजूद भाजपा और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले संगठन इसे धर्मांतरण से जोड़ रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो बलौदाबाजार और लोहारीडीह जैसी घटनाएं यहां भी होंगी। मामले में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोटा विधायक के साथ आदिवासी समुदाय ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
संत समाज ने कोटा विधायक पर लगाया आरोप
अब इस मामले में संत समाज भी उतर आया है। संत समाज ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने हिंदू समुदाय को ‘भगवा गुंडे’ कहकर संबोधित किया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। संत समाज और हिंदू संगठनों का कहना है कि विधायक धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
Politics boils over conversion in Chhattisgarh: इस संबंध में अखिल भारतीय संत समिति और सर्व हिंदू समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो संत समाज उग्र आंदोलन करेगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS