कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस जवान के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन शाखा स्थित वेयरहाउस के कमरे में जवान की रक्तरंजित लाश मिली है.
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन शाखा स्थित वेयरहाउस के कमरे में पुलिस के जवान ने खुद को इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
घटनास्थल पर पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची हुई है. मृतक आरक्षक का नाम ललित सोनवानी है.
बताया जा रहा है कि हाल ही में पाली थाना से सिविल लाइन में आरक्षक की तैनाती हुई थी. सुरक्षा के लिए आरक्षक ललित सोनवानी को वेयरहाउस में तैनात किया गया था.
फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS