मनोरंजन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: राजेंद्रग्राम और अमरकंटक में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, मतदाताओं को किया गया जागरूक

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना अमरकंटक और राजेंद्रग्राम में पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल ने फ्लैग मार्च निकाला. अमरकंटक थाने से फ्लैग मार्च प्रारंभ कर ग्राम पौड़ी पोड़की, भेजरी, बहपुर, नोन घाटी, हर्रई मोहंदी,खाटी, खजूरवार, बिलासपुर, सरवाही, दमेहड़ी, धोबगढ़, खेतगांव, पौनी, लीलाटोला, बेलडोंगरी, देवरा, बम्हनी, गिरारी, धीरुटोला, लखौरा,, कोहका, होते हुए किरगी, राजेंद्रग्राम थाने में समाप्त हुआ.

फ्लैग मार्च के दौरान मतदान से संबंधित जागरूकता, आदर्श आचार संहिता का पालन करने और धारा 144 के संबंध में आम जनता को अवगत कराया गया. फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) अभिषेक चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनाली गुप्ता, नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमरकंटक चैनसिंह परस्ते थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाॅल थाना प्रभारी अमरकंटक मनोज दीक्षित, चौकी प्रभारी सरई बीएल परस्ते, अन्य प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Show More
Back to top button